Home झारखण्ड गोड्डा 501 कुंवारी कन्या व महिलाओं ने निकाली कलश शोभायात्रा

501 कुंवारी कन्या व महिलाओं ने निकाली कलश शोभायात्रा

0
501 कुंवारी कन्या व महिलाओं ने निकाली कलश शोभायात्रा

मेहरमा थाना क्षेत्र के सुखाड़ी पंचायत के शोभापुर गांव में होने वाले सात दिवसीय भागवत कथा को लेकर 501 कुंवारी कन्या व महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. कलश शोभायात्रा भागवत कथा पंडाल से पंडित निर्मल मिश्रा की अगुआई में निकाला गया. आगे आगे माथे पर कलश लेकर कथा के मुख्य यजमान बलराम ठाकुर पत्नी पुनिता देवी, बिनोद गोस्वामी पत्नी राखी देवी, वकील साह पत्नी कविता देवी, तुलाराम ठाकुर पत्नी कुंती देवी व विष्णुकांत ठाकुर पत्नी नेहा देवी चल रही थी. वहीं पीछे पीछे कुंवारी कन्या व महिलाएं माथे पर कलश लेकर चल रही थी. पंडित के द्वारा विधि विधान से शोभापुर स्थित शिव मंदिर तालाब में भराया गया पुनः महिलाएं अपने अपने कलश को माथे पर लेकर भागवत स्थल पर पहुंची. गामीणों व भक्त जनों के द्वारा लगाये जा रहे भक्ति जयकारे से पूरा नगर भक्तिमय था. जबकि गांव के श्रद्धालुओं के द्वारा जगह जगह पर श्रद्धालुओं के लिए पानी की व्यवस्था की गयी थी. पूर्व मुखिया जयप्रकाश साह ने बताया कि वृंदावन से आये कथा वाचक आचार्य मणि प्रकाश जी महाराज के द्वारा श्रद्धालुओं के बीच भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा जो कि सात दिन तक होगा. मौके पर ग्रामीण कुमोद ठाकुर,अरुण साह, प्रमोद कर्ण, संतोष साह, चंदन पासवान, दीपक ठाकुर, चंदन पंडित, कमलेश गोस्वामी, शिवम गोस्वामी, श्रीदेव गोस्वामी भागवत कथा को सुचारू रूप से सम्पन्न करने में लगे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version