सकारात्मक परिणाम के साथ हम आगे बढ़ेंगे : नंद

सकारात्मक परिणाम के साथ हम आगे बढ़ेंगे : नंद

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 11:20 PM
an image

कुजू. भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित सदस्यता महापर्व अभियान को लेकर कार्यशाला हुई. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने की. कार्यशाला का उदघाटन प्रदेश प्रभारी नंद प्रसाद, जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता रंजीत कुमार सिन्हा, राजेंद्र कुशवाहा ने किया. मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया. प्रदेश मंत्री सह प्रदेश प्रभारी नंद प्रसाद ने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम ने बूथ कार्यकर्ताओं को निराश किया है, लेकिन भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है. भाजपा कार्यकर्ता संघर्ष की उपज हैं. निराश होने की आवश्यकता नहीं है. आनेवाला समय में सकारात्मक परिणाम के साथ हम आगे बढ़ेंगे. सदस्यता महापर्व में रामगढ़ जिला पूरे प्रदेश में नंबर एक पर विराजमान होगा. बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र के संयोजक तथा सह संयोजक और मंडल के अध्यक्ष सदस्यता अभियान को गति देने में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के साथ लगेंगे. जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने सदस्यता अभियान को गति देने में बूथ अध्यक्ष की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. रामगढ़ जिला से इस बार सात लाख सदस्य बनाने का संकल्प लिया गया है. संचालन जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री विजय जायसवाल ने किया. कार्यशाला में जिला संयोजक राजेंद्र कुशवाहा, डॉ संजय कुमार सिंह ने भी अपने विचार रखे. मौके पर रंजीत कुमार सिन्हा, चंद्रशेखर चौधरी, इला रानी पाठक, किरण देवी, संजीव कुमार बबला, रंजन फौजी, बलराम महतो, दिनेश प्रसाद, दिलीप सिंह, लक्ष्मी देवी, सरदार अनमोल सिंह, संजय प्रभाकर, राजीव पामदत्त, भीमसेन चौहान, अर्जुन यादव, अखिलेश प्रसाद, प्रो खिरोधर साहू, खुशी लाल महतो, सुखदेव प्रसाद, योगेश महतो, विनोद कुमार, डॉ विनोद कुमार ठाकुर, राजीव जायसवाल, पंकज साह, दीपक सोनकर, मनोज महतो, शीतल सिंह, सन्नी कुशवाहा, रिंकू प्रसाद, शंकर करमाली उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version