Home झारखण्ड गोड्डा मारपीट की घटना में छह घायल, दो रेफर

मारपीट की घटना में छह घायल, दो रेफर

0
मारपीट की घटना में छह घायल, दो रेफर

पथरगामा थाना क्षेत्र के पीपरा में गुरुवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हो गयी. मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से छह लोग घायल हो गये. घटना के बाद परिजनों ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा पहुंचाया. अस्पताल में महिला चिकित्सक डॉ अंकिता काजोल ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. इस दौरान घायल एक महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया. घटना के बाबत प्रथम पक्ष के भानु महतो ने बताया कि अपनी जमीन पर घर बना रहे थे. इसी क्रम में दूसरे पक्ष के लोगों ने आकर दीवार गिरा दिया. साथ ही गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिसमें महिला पुष्पा देवी का सिर फट गया. वहीं भानु महतो व फागु महतो को अंदरूनी चोट लगी है. इधर दूसरे पक्ष से बीरबल महतो ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर विवाद खड़ा हो गया, जहां प्रथम पक्ष के लोग बिना जमीन का बंटवारा हुए अपने मन से घर बना रहे थे. जब ऐसा करने से मना किया तो मारपीट करने लगे. इसमें पूनम देवी, जगदीश महतो का सिर फट गया. पूनम देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा रेफर किया गया. खबर लिखे जाने तक थाने में किसी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version