Home झारखण्ड गोड्डा युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान तेज, संगठन मजबूती पर जोर

युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान तेज, संगठन मजबूती पर जोर

0
युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान तेज, संगठन मजबूती पर जोर

पोड़ैयाहाट प्रखंड के डाक बंगला भवन में मंगलवार को युवा कांग्रेस की एक अहम बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने की, जिसमें मुख्य रूप से जिला कोऑर्डिनेटर शत्रुंजय मिश्रा और जिला प्रवक्ता बोलबम मंडल उपस्थित रहे. बैठक में बताया गया कि झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव की घोषणा की गयी है. यह चुनाव जिला स्तर से लेकर ब्लॉक एवं विधानसभा स्तर तक कराये जाएंगे. इसके तहत नामांकन प्रक्रिया 28 जून से 4 जुलाई 2025 तक चलेगी, जिसमें 18 से 35 वर्ष की आयु वर्ग के कार्यकर्ता भाग ले सकते हैं. जिला कोऑर्डिनेटर ने कहा कि यह चुनाव संगठन को मजबूत करने और युवा नेतृत्व को आगे लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने सभी युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में अभियान में भाग लेने की अपील की. बैठक में मनोरंजन मंडल, रजनीश गुप्ता, विजय ठाकुर, मनोज गायन, जनार्दन दत्त, अमित यादव, वीरेंद्र मंडल, अमित टुडू, सूरज कुमार, रूपलाल ठाकुर, रोहित कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version