
सिमडेगा. भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक की अध्यक्षता में हिंदुस्तान में लगाये गये आपातकाल के 50 वर्ष पूरा होने पर काला दिवस के रूप में मनाया गया. बताया गया कि राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद के कार्यकाल में आपातकाल हिंदुस्तान के लोकतंत्र में कलंक के रूप में था, जिसे 25 जून 1975 को लागू किया गया था. जो 21 महीने तक चला. कार्यक्रम में उपस्थित जिला प्रभारी सह पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह ने कहा कि आज के दिन जिस तरह से कांग्रेस के शासनकाल में संविधान की हत्या की गयी थी, उसे हिंदुस्तान कभी नहीं भूलेगा. आज सबसे बड़े लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने वाले कांग्रेसी ही हैं. पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक विमल प्रधान ने कहा कि इमरजेंसी लगा कर सभी नेताओं को जेल में डालने का काम इन कांग्रेसियों ने किया था. पूरे देश के समाचार पत्र को बंद कर दिया गया था, ताकि आम जनता तक कोई संदेश न पहुंच सके. पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जिस तरह से हिटलर शाही की थी, उसे पूरा देश जानता है. इसका नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस उस वक्त पूरे देश में बुरी तरह से हारी थी. जबकि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी हार का सामना करना पड़ा था. पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू और पूर्व जिला अध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह देव, सूरज देव सिंह ने भी अपने अपने विचार रखें. संचालन संयोजक अनूप केसरी, धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक सत्यनारायण प्रसाद और हंस रानी देवी ने किया. कार्यक्रम में एसठी मोर्चा अध्यक्ष राकेश रविकांत, युवा मोर्चा अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह, दीप नारायण दास, अनूप प्रसाद, बल्लू शर्मा ,उपेंद्र श्रीवास्तव, शंभु भगत, नवीन सिंह, देवकीनंदन साय, रवि वर्मा, मार्गरेट बा, घनश्याम सिंह, दिलीप साहू , रमेश प्रसाद, सुभाष महतो ,जयंती देवी, शिखा अग्रवाल, राजकुमारी देवी, श्रवण साहू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है