108 एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन जारी

108 एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन जारी

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2025 10:21 PM
an image

गुमला. जिले के सभी 108 एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल मंगलवार को भी दूसरे दिन जारी रही. एंबुलेंस कर्मी अपनी एंबुलेंस के सामने बैठक कर धरना-प्रदर्शन किया. कर्मियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. 108 एंबुलेंस कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से मरीजों के परिजनों को निशुल्क एंबुलेंस नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर मकर गोप, घनश्याम उरांव, रूपेश गोप, कपिल उरांव, नवीन निरंजन बाखला, अनुपा उरांव, विनिता कुमारी, आशीष कुमार साहू, भगवान दास उरांव, समीर उरांव, प्रवीण साहू, नवीन कुमार, आकाश कुमार सिंह, डमरुधर सिंह, प्रभु साहू, जयंत लोहरा, योगेंद्र लोहरा, दिवाकर सिंह, रामजीवन उरांव, जीवन किशोर केरकेट्टा, मोनू राम रवि, सुनील तुरी, ब्रजेश साहू, अमित ओहदार, प्रदीप उरांव, अनुज साहू, प्रकाश साहू, संदीप बड़ाइक, संदीप कंसारी, अमरदान टोप्पो, नीलेश कुजूर, मनोज साहू, लक्ष्मी देवी, मंजू कुमारी, राजकिशोर साहू, रूपेश कुमार राम आदि मौजूद थे.

छात्रावास बनने से होगा लाभ : राजनील

डुमरी. प्लस टू उवि टांगरडीह डुमरी विद्यालय परिसर में 100 बेड छात्रावास शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा ने कहा कि डुमरी प्रखंड में विशेष कर आदिम जनजाति छात्राओं के विकास के लिए जो 100 बेड का हॉस्टल बन रहा है, जो निश्चित तौर पर इस क्षेत्र के शैक्षणिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी से जुड़ रहा है, जो इस क्षेत्र के छात्राओं के लिए लाभदायक है. क्योंकि दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे यहां रह कर पढ़ाई करेंगे, जो आनेवाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में एक विकास की गाथा लिखी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version