गुमला. जिले के सभी 108 एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल मंगलवार को भी दूसरे दिन जारी रही. एंबुलेंस कर्मी अपनी एंबुलेंस के सामने बैठक कर धरना-प्रदर्शन किया. कर्मियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. 108 एंबुलेंस कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से मरीजों के परिजनों को निशुल्क एंबुलेंस नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर मकर गोप, घनश्याम उरांव, रूपेश गोप, कपिल उरांव, नवीन निरंजन बाखला, अनुपा उरांव, विनिता कुमारी, आशीष कुमार साहू, भगवान दास उरांव, समीर उरांव, प्रवीण साहू, नवीन कुमार, आकाश कुमार सिंह, डमरुधर सिंह, प्रभु साहू, जयंत लोहरा, योगेंद्र लोहरा, दिवाकर सिंह, रामजीवन उरांव, जीवन किशोर केरकेट्टा, मोनू राम रवि, सुनील तुरी, ब्रजेश साहू, अमित ओहदार, प्रदीप उरांव, अनुज साहू, प्रकाश साहू, संदीप बड़ाइक, संदीप कंसारी, अमरदान टोप्पो, नीलेश कुजूर, मनोज साहू, लक्ष्मी देवी, मंजू कुमारी, राजकिशोर साहू, रूपेश कुमार राम आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें