रक्तदान कैंप में संग्रह किया गया 13 यूनिट रक्त

आपके खून से बच सकती है किसी की जान : निदेशक

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2025 11:01 PM
an image

गुमला. अनिता सेवा सदन लोहरदगा रोड गुमला में शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें बजरंग दल के सदस्यों, युवाओं व हॉस्पिटल के कर्मियों ने कुल 13 यूनिट रक्तदान किया. हॉस्पिटल के निदेशक राजकुमार सिंह, सोनी ठाकुर, सुभाष उरांव, तिमिर खलखो, मृत्युंजय कुमार, सौरभ कुमार, सुखराम महतो, मनकुंवर महतो, संजीत एक्का, उदय महतो, किशोर कुमार सिंह, गौरव कुमार व छोटू बड़ाइक ने एक-एक यूनिट रक्तदान किया. शिविर में रक्तदान करने वाले सभी लोगों को शॉल ओढ़ा कर व कप देकर सम्मानित किया गया. निदेशक राजकुमार सिंह ने बताया कि खून की कमी से जूझने वाले मरीजों विशेषकर बच्चों व महिलाओं को ध्यान में रखते हुए हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर लगाया गया है. कार्यक्रम में एक दर्जन से भी अधिक लोगों ने रक्तदान किया है. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. यदि किसी के खून से किसी की जान बचायी जा सकती है, तो यह बहुत बड़ा कार्य है. इस कार्य में सभी लोगों को अपनी सहभागिता निभानी चाहिए. मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, सुनील राम, लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार, अंजू किंडो, अनीता देवी, यशराज सिंह मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version