Gumla News | गुमला, दुर्जय पासवान: झारखंड के गुमला जिले में पिछले 5 माह के अंदर हुई मौत के आंकड़े भयावह जरूर लगेंगे. लेकिन यही हकीकत है. गुमला में आये दिन हादसे हो रहे हैं. जिससे लोगों की जान जा रही है. केवल पांच माह जनवरी से लेकर मई माह तक की मौत के आंकड़ों पर गौर करें तो 315 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें सबसे अधिक सड़क हादसों में 136 लोगों की जान गयी है.
तेज रफ्तार बन रही मौत का कारण
जिले में अब सड़क हादसे लोगों को डरा रहे हैं. आये दिन रफ्तार के कारण हादसे हो रहे हैं. इसमें अधिकांश युवाओं की जान जा रही है. सड़क हादसे में मौत का एक प्रमुख कारण हेलमेट नहीं पहनना भी है. बाइक सवार बिना हेलमेट पहने तेजी से बाइक चलाते हैं. जिससे हर एक-दो दिन के अंदर हादसे हो रहे हैं और मौत हो रही है. इन पांच महीनों में शहर में 25 लोगों की हत्या भी हुई है. हालांकि, हत्या के केस में कमी आयी है. लेकिन सड़क हादसे, आत्महत्या, पानी में डूबकर मरने की घटना तेजी से बढ़ रही है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
आत्महत्या ने बढ़ायी चिंता
गुमला जिले में आत्महत्या ने भी चिंता बढ़ा दी है. पांच माह के अंदर 67 लोगों ने फांसी लगाकर या जहर खाकर अपनी जान दी है. इसमें स्कूली बच्चे भी शामिल हैं. कम उम्र के बच्चों द्वारा आत्महत्या करने से सवाल खड़ा हो गया है कि कम उम्र के बच्चों को आत्महत्या करने से कैसे रोका जाये.
आत्महत्या करने वाले कई बीमार लोग भी हैं. इन लोगों ने बीमारी से परेशान होकर अपनी जान दी है. वहीं, कई ऐसे युवक-युवती हैं, जो प्रेम प्रसंग में अपनी जान दे रहे हैं. इसके अलावा स्कूल व कॉलेज के छात्र मोबाइल और बाइक के चक्कर में भी जान दे रहे हैं. कई ऐसे केस आये हैं, जिसमें मोबाइल देखने से मना करने पर बच्चे ने आत्महत्या कर ली.
वज्रपात, हाथी और बिजली भी बने मौत का कारण
गुमला में अलग-अलग तरीके से लोगों की मौत हो रही है. वज्रपात से भी लोग मर रहे हैं. पांच माह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार 12 लोगों की जान वज्रपात की चपेट में आने से हुई है. वहीं, हाथी के हमले से पांच माह में सात लोगों की जान गयी है. जंगलों से गांव में घुसने वाले हाथी अब लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. कई मामले में कुछ लोगों ने हाथी से अपनी जान बचायी. लेकिन सात लोगों को हाथी ने कुचलकर मार डाला.
बिजली करंट से भी तीन लोगों की जान जा चुकी है. इधर, घरेलू समस्या, काम के दबाव सहित कई अन्य कारणों से दबाव में रहने वाले 17 लोगों की हृदयगति रूकने से जान जा चुकी है. गुमला सदर अस्पताल के डीएस डॉ अनुपम किशोर ने कहा है कि गुमला अस्पताल में हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पांच महीने में 315 लोगों की जान गयी है.
यह भी पढ़ें Jharkhand Weather: झारखंड में कमजोर पड़ा मानसून, वज्रपात से 10 लोगों की मौत, भारी बारिश फिर ढाएगी कहर
अपील: जीवन अनमोल है
ऐसे में लोगों से अपील है, खासकर युवाओं व छात्रों से कि आपका जीवन अनमोल है. इसे ऐसे ही नहीं गंवाये. आत्महत्या करने से किसी समस्या का समाधान नहीं होगा. अगर कोई परेशानी है, तो आप अपने परिजन व दोस्तों को बताये. ताकि उन समस्याओं को दूर किया जा सके और आपके आत्महत्या के निर्णय को पलटा जा सके. वहीं, तेज रफ्तार व बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वाले भी यातायात नियम का पालन करें. क्योंकि, आपके जीवन से कई लोगों की आशा व उम्मीदें जुड़ी हुई है.
मौत के आंकड़े
मौत का कारण | जनवरी | फरवरी | मार्च | अप्रैल | मई | टोटल मौत |
आत्महत्या | 13 | 11 | 11 | 19 | 13 | 67 |
सड़क हादसा | 31 | 23 | 16 | 34 | 32 | 136 |
हत्या | 05 | 08 | 05 | 03 | 04 | 25 |
पानी में डूबने की वजह से मौत | 06 | 11 | 11 | 09 | 11 | 48 |
वज्रपात | 00 | 02 | 01 | 03 | 06 | 12 |
बिजली करंट | 00 | 01 | 00 | 00 | 02 | 03 |
हाथी का हमला | 00 | 00 | 05 | 02 | 00 | 07 |
हृदयगति रूकना | 05 | 02 | 02 | 04 | 04 | 17 |
यह भी पढ़ें झारखंड में कोचिंग सेंटरों पर लगेगी लगाम, सरकार कर रही अहम बिल लाने की तैयारी
यह भी पढ़ें रांची में अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 ट्रैक्टर सहित कई गाड़ियां जब्त