गुमला की कोयल नदी में फंसे 2 युवक, ग्रामीणों ने जान हथेली पर रखकर रस्सी के सहारे बचायी जान, देखें VIDEO

गुमला कें घाघरा क्षेत्र में तेंदार से बहने वाली उत्तरी कोयल नदी पार करने के दौरान दो ट्रैक्टर चालक नदी में फंस गये. खुद को नदी में फंसा देख दोनों युवक ट्रैक्टर के ऊपर चढ़कर मदद की गुहार लगायी. तत्काल ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे दोनों युवकों को सकुशल बाहर निकाला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2023 9:23 PM
feature

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिला के घाघरा थाना स्थित तेंदार से बहने वाली उत्तरी कोयल नदी पार करने के दौरान दो ट्रैक्टर चालक नदी में फंस गये. नदी पार करने के दौरान अचानक बाढ़ आ गया था. जिससे ट्रैक्टर चला रहे दो युवक विशाल यादव और राहुल बड़ाईक नदी की तेज धारा में फंस गये. नदी के बीच में फंसने के बाद दोनों ट्रैक्टर के ऊपर चढ़ गये. मदद के लिए पुकारने लगे. ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे दोनों युवकों को नदी के बीच से निकाल कर जान बचायी.

  • उत्तरी कोयल नदी पार करने के दो लोग फंसे.

  • नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से फंस गये दो युवक.

  • नदी की पानी में फंस जाने के कारण दोनों ट्रैक्टर के ऊपर चढ़ गये.

  • ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे दोनों युवकों को नदी के बीच से निकाल कर जान बचायी.

दोनों युवक घंटों तक नदी में फंसे रहे

गांव के लोगों ने जान हथेली पर रखकर दोनों युवकों की मदद की और कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे बाढ़ में फंसे हुए दोनों युवक को बाहर निकाला. नदी से बाहर निकलने पर दोनों युवकों ने बताया कि हर दिन की तरह आज भी नदी पार कर रहे थे, लेकिन इसी बीच नदी में पानी का तेज धारा बहने लगा. इससे हमदोनों फंस गये. दोनों ट्रैक्टर के ऊपर चढ़कर मदद की गुहार लगायी. आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए और रस्सी के सहारे हमदोनों को नदी से बाहर निकाला.

Also Read: हजारीबाग : बदलाव संकल्प महासभा में जयराम महतो ने भरी हुंकार, कहा- जब-जब छात्र बोला है राज्य का सिंहासन डोला है

दोनों ट्रैक्टर नदी में फंसा

बताया गया कि तेंदार कोयल नदी में कुछ साल पहले नया पुल ध्वस्त हो गया था. इसके बाद यहां नया पुल बन रहा है. रविवार को दोनों युवक सड़क निर्माण में काम कर रहे थे. नदी के समीप सड़क भी बन रही है. जिसमें दोनों युवक काम काम कर रहे हैं और काम कर लौटने के क्रम में नदी पार करने के दौरान अचानक नदी में बाढ़ आ गया. जिससे दोनों फंस गये. हालांकि, दोनों ट्रैक्टर अभी भी नदी के बीच फंसा हुआ है.

तेंदार से बहने वाली उत्तरी कोयल नदी पर पुल नहीं होने से बारिश के दिनों में कई गांव टापू बन जाता है. इसके कारण गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट जाता है.

पुल नहीं होने से बारिश के दिनों में कई गांव बन जाता है टापू

इधर, गुमला में दो दिनों से बारिश हो रही है. जिससे पहाड़ी इलाके के नदियों में बाढ़ की स्थिति है. बता दें कि तेंदार नदी में पुल नहीं रहने से बरसात के दिनों में कई गांव टापू बन जाता है. इसमें तेंदार, नवाटोली, पाकरकोना, बाकीताला, डुमर पाठ सहित दर्जनों गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट जाता है. अगर इस दौरान कोई बीमार पड़ गया था उसका भगवान ही मालिक है.

नदी में फंसे दोनों युवकों ने लगायी मदद क गुहार

रविवार को सड़क निर्माण में लगे दोनों युवक उत्तरी कोयल नदी को ट्रैक्टर से पार कर रहा था. अभी नदी में कुछ दूर पहुंचा ही था कि पानी की तेज धारा बहने लगी. इससे ट्रैक्टर आगे नहीं जा सका. इसके कारण दोनों युवक पानी की तेज धारा में घिर गया. खुद को नदी में फंसा देख आनन-फानन में दोनों युवक ट्रैक्टर के ऊपर चढ़ गया. दोनों युवकों ने बताया कि पानी की तेज धारा से बहने का डर भी सताने लगा. दोनों ने हिम्मत नहीं हारी और मदद की गुहार ग्रामीणों से लगायी.

Also Read: सावन 2023 : शाश्वत है गुमला का वासुदेव कोना मंदिर, यहां भोलेनाथ हर मनोकामना करते हैं पूरी

रस्सी और ग्रामीणों ने दोनों युवकों की बचायी जान

आवाज सुनकर नदी के किनारे जुटे ग्रामीणों ने दोनों युवकों को बचाने की जुगत बनाने लगे. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने रस्सी लाकर दोनों युवकों की तरफ फेंका. फिर रस्सी के सहारे धीरे-धीरे नदी से बाहर निकलने लगे. दोनों युवकों ने कहा कि रस्सी के सहारे बाहर निकलने के दौरान पानी की तेज बहाव के कारण डर भी लग रहा था, लेकिन हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार रस्सी और ग्रामीणों की मदद से दोनों नदी से बाहर निकल कर राहत की सांस ली. दोनों युवकों ने कहा कि अगर समय रहते ग्रामीण मदद के लिए नहीं पहुंचते, तो शायद हमदोनों नदी से बाहर निकल ही नहीं पाते.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो

Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version