गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिला के घाघरा थाना स्थित तेंदार से बहने वाली उत्तरी कोयल नदी पार करने के दौरान दो ट्रैक्टर चालक नदी में फंस गये. नदी पार करने के दौरान अचानक बाढ़ आ गया था. जिससे ट्रैक्टर चला रहे दो युवक विशाल यादव और राहुल बड़ाईक नदी की तेज धारा में फंस गये. नदी के बीच में फंसने के बाद दोनों ट्रैक्टर के ऊपर चढ़ गये. मदद के लिए पुकारने लगे. ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे दोनों युवकों को नदी के बीच से निकाल कर जान बचायी.
पुल नहीं होने से बारिश के दिनों में कई गांव बन जाता है टापू
इधर, गुमला में दो दिनों से बारिश हो रही है. जिससे पहाड़ी इलाके के नदियों में बाढ़ की स्थिति है. बता दें कि तेंदार नदी में पुल नहीं रहने से बरसात के दिनों में कई गांव टापू बन जाता है. इसमें तेंदार, नवाटोली, पाकरकोना, बाकीताला, डुमर पाठ सहित दर्जनों गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट जाता है. अगर इस दौरान कोई बीमार पड़ गया था उसका भगवान ही मालिक है.
नदी में फंसे दोनों युवकों ने लगायी मदद क गुहार
रविवार को सड़क निर्माण में लगे दोनों युवक उत्तरी कोयल नदी को ट्रैक्टर से पार कर रहा था. अभी नदी में कुछ दूर पहुंचा ही था कि पानी की तेज धारा बहने लगी. इससे ट्रैक्टर आगे नहीं जा सका. इसके कारण दोनों युवक पानी की तेज धारा में घिर गया. खुद को नदी में फंसा देख आनन-फानन में दोनों युवक ट्रैक्टर के ऊपर चढ़ गया. दोनों युवकों ने बताया कि पानी की तेज धारा से बहने का डर भी सताने लगा. दोनों ने हिम्मत नहीं हारी और मदद की गुहार ग्रामीणों से लगायी.
Also Read: सावन 2023 : शाश्वत है गुमला का वासुदेव कोना मंदिर, यहां भोलेनाथ हर मनोकामना करते हैं पूरी
रस्सी और ग्रामीणों ने दोनों युवकों की बचायी जान
आवाज सुनकर नदी के किनारे जुटे ग्रामीणों ने दोनों युवकों को बचाने की जुगत बनाने लगे. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने रस्सी लाकर दोनों युवकों की तरफ फेंका. फिर रस्सी के सहारे धीरे-धीरे नदी से बाहर निकलने लगे. दोनों युवकों ने कहा कि रस्सी के सहारे बाहर निकलने के दौरान पानी की तेज बहाव के कारण डर भी लग रहा था, लेकिन हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार रस्सी और ग्रामीणों की मदद से दोनों नदी से बाहर निकल कर राहत की सांस ली. दोनों युवकों ने कहा कि अगर समय रहते ग्रामीण मदद के लिए नहीं पहुंचते, तो शायद हमदोनों नदी से बाहर निकल ही नहीं पाते.

