चैनपुर. चैनपुर थाना के टोंगो गांव से चैनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन से 21 गौवंशीय पशुओं को जब्त किया है. पशुओं को जिन्हें तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. जबकि तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप वाहन में ठूंस कर गौवंशीय पशुओं को तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते पुलिस ने तत्परता दिखायी और टोंगो के पास छापेमारी की. पुलिस की टीम ने पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें 21 पशु मिले. पुलिस ने पशुओं को जब्त कर लिया और थाना ले आयी. हालांकि इस कार्रवाई में चालक पुलिस की गिरफ्त से बच निकला. पुलिस ने बताया कि चालक ने पुलिस की कार्रवाई को देख कर मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस अब चालक की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है. पुलिस ने जब्त किये गये पशुओं को चैनपुर थाना में रखा है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस इस मामले में पशु तस्करों के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि पशुओं को कहां से लाया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें