बिरहोर जनजाति के 21 परिवारों को मिला जाति प्रमाण पत्र

प्रभात खबर में छपी खबर का असर हुआ है.

By PRAVEEN | May 17, 2025 9:51 PM
an image

पालकोट. प्रभात खबर में छपी खबर का असर हुआ है. पीएम जनमन योजना के तहत पालकोट प्रखंड अंतर्गत जलडेगा गांव के विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) समुदाय के 21 परिवारों को पहली बार जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया है. लंबे समय से बिरहोर समुदाय के इन परिवारों को सरकारी योजनाओं व संवैधानिक अधिकारों से वंचित रहना पड़ रहा था. क्योंकि उनके पास जाति प्रमाण पत्र नहीं था. उक्त परिवारों के समक्ष यह स्थिति लगभग 40 वर्षों से बनी हुई थी. जिससे शिक्षा, रोजगार, आरक्षण व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा था. एक जनसुनवाई कार्यक्रम में उक्त परिवारों ने अपनी इस समस्या से उपायुक्त गुमला को अवगत कराया. जिसपर उपायुक्त ने उक्त परिवारों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ को ग्रामसभा आयोजित कर उक्त परिवारों के लिए अनुशंसा तैयार करने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद अनुशंसा तैयार उसे कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग को प्रेषित किया गया. जिसके जिसके आधार पर 21 पीवीटीजी परिवारों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया गया. बतातें चले कि बिरहोर समुदाय मुख्यतः वन आधारित जीवनशैली और रस्सी निर्माण जैसे पारंपरिक कार्यों पर निर्भर है. जाति प्रमाण पत्र मिलने के बाद उक्त परिवार अब सरकारी योजनाओं से जुड़कर उसका लाभ उठा सकेंगे और अपना जीवन स्तर ऊंचा कर सकेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version