बिशुनपुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय बिशुनपुर में सोमवार को प्रखंड प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया. इसका शुभारंभ बीडीओ सुलेमान मुंडरी, सीओ शेखर वर्मा चिकित्सा प्रभारी सोनाली डेजी मिंज ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में पदाधिकारी व पत्रकार समेत प्रखंड के रक्त वीरों द्वारा कुल 25 यूनिट रक्तदान किया गया. बीडीओ ने कहा कि रक्तदान से न केवल राष्ट्रीय आवश्यकता पूरी होती है, बल्कि यह समाज व मानवता के प्रति बड़ी सेवा है. कहा कि हमारे द्वारा दिये गये रक्त से कई जिंदगियों को बचाया जा सकती है. इस पुनीत कार्य में सभी जुड़ें. जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में समय-समय पर मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जा रहा है, ताकि अधिक मात्रा में रक्त संग्रह कर जरूरतमंद लोगों को सही समय उपलब्ध करवाया जा सके. मौके राकेश कुमार सिंह, राहुल प्रसाद, अंजू कुमारी, रामू नायक, सोनिया कुमारी, मुकेश मिश्रा, राकेश रंजन आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें