शिविर में संग्रह किये गये 25 यूनिट रक्त

शिविर में संग्रह किये गये 25 यूनिट रक्त

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2025 9:43 PM
an image

बिशुनपुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय बिशुनपुर में सोमवार को प्रखंड प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया. इसका शुभारंभ बीडीओ सुलेमान मुंडरी, सीओ शेखर वर्मा चिकित्सा प्रभारी सोनाली डेजी मिंज ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में पदाधिकारी व पत्रकार समेत प्रखंड के रक्त वीरों द्वारा कुल 25 यूनिट रक्तदान किया गया. बीडीओ ने कहा कि रक्तदान से न केवल राष्ट्रीय आवश्यकता पूरी होती है, बल्कि यह समाज व मानवता के प्रति बड़ी सेवा है. कहा कि हमारे द्वारा दिये गये रक्त से कई जिंदगियों को बचाया जा सकती है. इस पुनीत कार्य में सभी जुड़ें. जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में समय-समय पर मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जा रहा है, ताकि अधिक मात्रा में रक्त संग्रह कर जरूरतमंद लोगों को सही समय उपलब्ध करवाया जा सके. मौके राकेश कुमार सिंह, राहुल प्रसाद, अंजू कुमारी, रामू नायक, सोनिया कुमारी, मुकेश मिश्रा, राकेश रंजन आदि मौजूद थे.

महिला से 29,200 रुपये की ठगी

गुमला. सदर थाना के धनगांव निवासी सुनीता देवी से साइबर अपराधियों ने 29 हजार, 200 रुपये ठगी कर ली है. सुनीता देवी ने इस संबंध में गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंप कर साइबर अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. आवेदन में कहा है कि रविवार की दोपहर साढ़े बारह बजे एक नंबर से फोन आया. फोनकर्ता ने कहा कि वह आंगनबाड़ी केंद्र से बोल रहा है. मातृ शिशु सुरक्षा योजना का पैसा आया है. आपका क्यूआर दें. इस पर महिला ने अपना क्यूआर दे दिया. इसके बाद 27 हजार रुपये आने का मैसेज आया. लेकिन उसके साथ एक लिंक आया, जिसे महिला ने खोला, तो उसके खाते से 29 हजार, 200 रुपये पैसा उसके खाता से कट गया. इसके बाद महिला को ठगी का एहसास हुआ. रविवार को उसने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंप कर ठगी धारक नंबर पर केस दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version