आयुष स्वास्थ्य शिविर में 250 मरीजों की हुई जांच

आयुष स्वास्थ्य शिविर में 250 मरीजों की हुई जांच

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2025 10:08 PM
an image

बिशुनपुर. आयुष अस्पताल द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में हड्डी व मांसपेशी रोग विशेषज्ञों ने लगभग 200 से 250 मरीजों की जांच कर निशुल्क परामर्श व दवा दी गयी. शिविर का उद्देश्य लोगों को उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान प्रदान करना था. मौके पर डॉ रेणु तिर्की, डॉ पूनम ज्योति मिंज, डॉ सुकृति कुमारी ने बताया कि उन्हें शिविर में बहुत अच्छी सुविधा मिली और विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की समस्याओं का समाधान किया. डॉ पूनम ज्योति मिंज ने कहा कि आयुष अस्पताल द्वारा आयोजित इस तरह के स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत फायदेमंद हैं. खासकर उनलोगों के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते हैं. आयुष अस्पताल सीएचओ रेणु तिर्की ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेंगे. आयुष अस्पताल की यह पहल लोगों के लिए बड़ी राहत है. मौके पर रोशन तिर्की, अनूप उरांव, मनफिरन सिंह समेत अन्य संबंधित कर्मी मौजूद थे.

आधुनिक पशु लैब की स्थापना करने की मांग

गुमला. झारखंड पद्दा कुड़ुख खोड़हा संस्था के सचिव राजू उरांव ने कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को ज्ञापन सौंप कर बंद हो चुके डेयरी को चालू कराने व आधुनिक पशु लैब की स्थापना करने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि गुमला जिले में बेरोजगारी, नशापान यहां के युवाओं को घेर रखा है. चूंकि गुमला जिले में कृषि की प्रधानता रही है. यहां दूध उत्पादन के लिए आपार संभावनाएं हैं. इसलिए गुमला जिले में डेयरी की स्थापना की गयी थी. परंतु यहां की डेयरी वर्षों से बंद है, जिससे यहां के किसान दूध को औने-पौने दाम में बेचने के लिए विवश हैं. जिले में एक भी आधुनिक पशु लैब नहीं है. किसानों को बेहतर जांच के लिए रांची के प्राइवेट जांच घर में जांच करवानी पड़ती है, जिससे समय व आर्थिक क्षति दोनों उठानी पड़ती है. उन्होंने युवाओं व किसानों की समस्या को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version