रायडीह में सामूहिक हत्याकांड मामले में 8 नामजद सहित 30 लोगों पर मामला दर्ज, अवैध संबंध के कारण हुई थी हत्या

Jharkhand news, Gumla news : गुमला जिला अंतर्गत रायडीह थाना के डेरांगडीह गांव में सामूहिक हत्याकांड को लेकर रायडीह थाना प्रभारी संजय कुमार ने केस दर्ज कराया है, जिसमें 8 नामजद सहित 30 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. अवैध संबंध को लेकर 4 ग्रामीणों की हत्या हुई थी. इस मामले में अभिराम कुजूर, प्रकाश कुजूर, अमृत कुजूर, शंकर मुंडा, सुशील तिर्की, अनिल खाखा, संजय एवं रूपेन को नामजद आरोपी बनाया है.

By Samir Ranjan | September 16, 2020 9:22 PM
feature

Jharkhand news, Gumla news : गुमला : गुमला जिला अंतर्गत रायडीह थाना के डेरांगडीह गांव में सामूहिक हत्याकांड को लेकर रायडीह थाना प्रभारी संजय कुमार ने केस दर्ज कराया है, जिसमें 8 नामजद सहित 30 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. अवैध संबंध को लेकर 4 ग्रामीणों की हत्या हुई थी. इस मामले में अभिराम कुजूर, प्रकाश कुजूर, अमृत कुजूर, शंकर मुंडा, सुशील तिर्की, अनिल खाखा, संजय एवं रूपेन को नामजद आरोपी बनाया है.

दर्ज केस में थानेदार ने कहा है कि 15 सितंबर, 2020 की सुबह 8:15 बजे सूचना मिली कि डेरांगडीह में 4 व्यक्तियों की हत्या हो गयी है. इस सूचना पर सन्हा दर्ज कर वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए टीम का गठन कर घटनास्थल की ओर प्रस्थान किया. जब घटनास्थल पर पहुंचा, तो पाया कि मरियानुस कुजूर के घर के बाहर आंगन में 2 पुरुष एवं एक महिला का शव पड़ा हुआ था. साथ ही घर के अंदर एक शव पड़ा हुआ था, जिसकी पहचान मरियानुस कुजूर के रूप में की गयी.

पूरी घटनाक्रम में ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला कि नीलम कुजूर का अवैध संबंध सिमडेगा निवासी सुदीप डुंगडुंग के साथ पिछले 2 वर्षों से था. वह हमेशा मरियानुस कुजूर के घर आते-जाते रहता था. 14 सितंबर, 2020 की रात करीब 11 बजे सुदीप अपने मित्र प्रकाश कुल्लू के साथ मरियानुस कुजूर के घर आया एवं पार्टी किया. सभी मिलकर पार्टी में शराब का सेवन किया. पार्टी के बाद सुदीप अपने मित्र प्रकाश कुल्लू, नीलम कुजूर के साथ योजना बनाकर रात्रि में मरियानुस कुजूर की हत्या कर दिया.

Also Read: ललमटिया में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरा फरार

हत्या के दौरान मरियानुस की जोर की चीख सुनकर पास के मकई के खेत में पहरा दे रहे अमृत एवं शंकर मुंडा ग्रामीणों को बुला लिया. शोरगुल सुनकर अंधेरे का फायदा उठा कर घर के दूसरे कमरे में गांव के उपरोक्त लोग सहित 25 ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पहुंचे. यहां मरियानुस कुजूर की हत्या किये जाने से नाराज ग्रामीणों ने हत्या करने वालों की खोजबीन करने लगे. इस बीच बगल के कमरे में सुदीप, प्रकाश कुल्लू और नीलम छुपे हुए मिले. उन्हें बाहर निकाल कर आंगन में ले गये और वहां पर उपस्थित सभी ग्रामीणों द्वारा तीनों की हत्या कर दी गयी.

बहन ने की भाई की हत्या का केस दर्ज

डेरांगडीह निवासी अंजली कुजूर ने अपने भाई मरियानुस कुजूर की हत्या का केस दर्ज करायी है. दर्ज केस में कहा है कि मेरा भाई मरियानुस पिछले 4 वर्षों से सिलम गुरुकुल में कार्य करता था. उसी के साथ सुदीप डुंगडुंग भी कार्य करता था. कार्य के दौरान संदीप की जान- पहचान मरियानुस से हुई. करीब एक वर्ष पहले सुदीप मेरे भाई के घर उसके साथ आया और उसके बाद सुदीप का मेरे भाई मरियानुस के घर आना जाना लगा रहता था. इसी बीच मेरी भाभी से प्रेम संबंध हो गया. फिर मरियानुस को रास्ता से हटाने के लिए तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.

Posted By : Samir Ranjan.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version