असम में फंसे झारखंड के 300 मजदूरों की होगी वापसी, श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कल पहुंचेंगे रांची

गुमला : असम में फंसे झारखंड राज्य के 300 से अधिक मजदूर शुक्रवार 5 जून 2020 को रांची पहुंचेंगे. ये श्रमिक हटिया रेलवे स्टेशन पर देर शाम तक पहुंच सकते हैं. असम में भूस्खलन के बाद झारखंड के मजदूर असम में फंस गये थे. गृह जिला वापसी पर मजदूर किस प्रकार खुश हैं, पढ़ें गुमला से दुर्जय पासवान की रिपोर्ट...

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2020 7:12 PM
an image

गुमला : असम में फंसे झारखंड राज्य के 300 से अधिक मजदूर शुक्रवार 5 जून 2020 को रांची पहुंचेंगे. ये श्रमिक हटिया रेलवे स्टेशन पर देर शाम तक पहुंच सकते हैं. असम में भूस्खलन के बाद झारखंड के मजदूर असम में फंस गये थे. गृह जिला वापसी पर मजदूर किस प्रकार खुश हैं, पढ़ें गुमला से दुर्जय पासवान की रिपोर्ट…

Also Read: रिश्वत लेते पाथरोल थाना का एएसआई रंगे हाथ धराया, एसीबी दुमका ने किया गिरफ्तार

यहां बता दें कि लॉकडाउन में असम में फंसे लोगों के लिए दो दिन पहले श्रमिक ट्रेन चलनी थी. परंतु भूस्खलन के कारण श्रमिक ट्रेन को रद्द कर दिया गया था. जिस कारण मजदूर वहां फंस गये. असम सरकार ने सभी मजदूरों को सुरक्षित स्थान पर रखा था. इसके बाद गुरुवार को सभी मजदूरों को झारखंड भेजने की व्यवस्था पुन: श्रमिक ट्रेन से की गयी है.

असम में विभिन्न जिलों में फंसे मजदूरों को असम सरकार ने बस में बैठाकर गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पहुंचाया है. गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से फोन कर मजदूरों ने बताया कि गुरुवार की शाम को यहां से ट्रेन छूटेगी. इसके बाद हमलोग शुक्रवार की देर शाम तक रांची हटिया रेलवे स्टेशन पहुंच जायेंगे. इससे पहले जैसे ही मजदूरों को पता चला कि उनके लिए श्रमिक ट्रेन आने वाली है. सभी मजदूर खुशी से झूम उठे.

बसों में गाते गुनगुनाते हुए गुवाहाटी रेलवे स्टेशन सभी मजदूर दोपहर में ही पहुंच गये थे. गुमला के नमन टोप्पो ने बताया कि असम के कई जिलों में झारखंड के सैंकड़ों मजदूर फंसे हुए हैं. उन्हें बस में बैठाकर गुवाहाटी रेलवे स्टेशन लाया गया है. देर रात तक गुवाहाटी से ट्रेन झारखंड के लिए छूटेगी. दो महीने बाद घर जाने की खुशी है. सभी मजदूर खुश हैं.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version