गुमला. गुमला जिले में सिकल सेल एनीमिया की जांच चल रही है. हर दिन शहर से लेकर गांव तक कैंप लग रहे हैं. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर स्वास्थ्य टीम द्वारा हर उम्र के लोगों की सिकल सेल जांच की जा रही है. सैंपल लेने के बाद पांच से 10 मिनट के अंदर सिकल सेल की रिपोर्ट ऑन द स्पॉट स्वास्थ्य टीम द्वारा लोगों को दी जा रही है. गुरुवार को गुमला शहर में कई स्थानों पर कैंप लगाया गया, जहां सिकल सेल की जांच की गयी. आइपीआरडी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते कई महीनों से गुमला में सिकल सेल की जांच हो रही है. इसमें 15 मई तक की रिपोर्ट के अनुसार आठ लाख, 51 हजार, 054 लोगों में से सात लाख, 19 हजार, 643 लोगों की जांच की जा चुकी है. इसमें सिकल सेल रोग से पीड़ित 370 लोग मिले हैं. वहीं सिकल सेल वाहक (ट्रेट) 1,752 लोग हैं. जांच में अपुष्ट (कंफर्म नहीं) 1,721 लोग शामिल हैं. डीसी कर्ण सत्यार्थी ने गुमला जिले के सभी लोगों से अपील की है कि जिनकी अब तक सिकल सेल एनीमिया की जांच नहीं हुई है, वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच जरूर करायें. यह जांच पूरी तरह नि:शुल्क है और आपकी सेहत के लिए जरूरी है.
संबंधित खबर
और खबरें