45 मिनट तक होती रही गोलीबारी, घरों में दुबके रहे ग्रामीण

पुलिस को देखते उग्रवादियों ने शुरू कर दी अंधाधुंध फायरिंग. पुलिस ने भी की जवाबी कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2025 11:14 PM
an image

गुमला. जिले के घाघरा प्रखंड में सेहल लावादाग है. लावादाग में ही छोटा टोला चोरलतवा असुरटोली है. यह गांव घने जंगलों के बीच है. गांव तक जाने के लिए चारों तरफ नदी है. अभी बरसात है, नदी में तेज बहाव है. इस कारण गांव पहुंचने के लिए करीब दो किमी पैदन चलना पड़ता है. इस असुरटोली गांव में शनिवार की सुबह आठ बजे से पौने नौ बजे तक पुलिस व जेजेएमपी के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. ग्रामीण जैसा बताते हैं कि पांच उग्रवादी पहले से गांव में थे. वे लोग शुक्रवार की रात को जंगल से सटे एक घर में सोये थे. शनिवार की सुबह को सभी उग्रवादी सोकर उठे और वर्दीधारी ड्रेस पहने. कंधे में हथियार टांग कर वे किसी दूसरे ठिकाने की ओर जाने वाले थे, तभी एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में झारखंड जगुवार व स्पेशल नक्सल क्यूआरटी की टीम असुरटोली में उग्रवादियों को खोजते हुए घुस गयी. जिस समय पुलिस फोर्स गांव में घुसा. उस समय सभी उग्रवादी गांव में ही थे. पुलिस को देखते उग्रवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसमें गांव में ही सब जोनल कमांडर दिलीप लोहरा को गोली लगी और वह ढेर गया. दिलीप के गोली लगते अन्य चार नक्सली गांव से निकल कर जंगल की ओर भागे. पुलिस भी उग्रवादियों के पीछे भागी और गांव से सटे खेत के समीप दो उग्रवादियों को और मुठभेड़ में मार गिराया. ग्रामीणों ने कहा कि जैसे ही गोली चली, हम अपने बाल-बच्चों को लेकर घर में घुस गये. क्योंकि पुलिस तो उग्रवादियों को निशाना बना रही थी. लेकिन उग्रवादी अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे, जिससे हमलोग डर गये थे. मुठभेड़ करीब 45 मिनट चली. लेकिन ग्रामीण करीब डेढ़ घंटे तक घर में ही डर से दुबके रहे.

उग्रवादियों का सुरक्षित जोन रहा है लावादाग

पैसे के लोभ में संगठन से जुड़ा दिलीप लोहरा

पुलिस मुठभेड़ में मारा गया सब जोनल कमांडर दिलीप लोहरा कई सालों से उग्रवादी संगठन में है. उस ऊपर कई मामले दर्ज हैं. लेकिन कुछ माह पहले वह संगठन छोड़ दिया था. इधर पुन: संगठन द्वारा उसे सब जोनल कमांडर बनाने व घाघरा के कुछ इलाके में लेवी वसूलने की जिम्मेवारी देने के बाद पुन: वह जेजेएमपी में शामिल हो गया. घाघरा व बिशुनपुर के बॉर्डर इलाके में जितना भी पुल, पुलिया, सड़क, भवन व अन्य विकास के काम हो रहे हैं. उनसे दिलीप लोहरा व उसके दस्ते के सदस्य लेवी वसूली करते थे. इधर, दिलीप के मारे जाने के बाद कई ठेकेदारों ने राहत की सांस ली है. क्योंकि दिलीप लेवी के रूप में मोटी रकत वसूलता था. कुछ ठेकेदारों को बुला कर वह धमकी भी दे चुका था.

दो साल के बाद गुमला में हुई है मुठभेड़

मुठभेड़ के बाद छात्रों को आगे बढ़ने से रोका गया

सखुवाटोली से होकर चोरलतवा असुरटोली गांव जाते हैं. मुठभेड़ असुरटोली गांव के समीप हो रहा था. इसलिए पुलिस ने सखुवाटोली से ग्रामीण व स्कूली छात्रों को आगे बढ़ने से रोक दिया. घंटों तक कई ग्रामीण व छात्र सखुवाटोली में फंसे रहे. जब गोलीबारी शांत हुई, तो पुलिस की छापामारी कुछ देर के लिए रोकी गयी. इसके बाद सखुवाटोली से ग्रामीणों व छात्रों को असुरटोली गांव की ओर जाने दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version