नागफेनी में 50 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल शुरू

लंबे आंदोलन व संघर्ष के बाद गुमला-सिसई मार्ग पर स्थित खुला नागफेनी अस्पताल

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2025 9:22 PM
an image

गुमला. गुमला व सिसई मार्ग पर नागफेनी पर्यटक स्थल अंबाघाघ जाने वाले रास्ते में वर्षों से बंद पड़ा 50 बेड वाला नागफेनी अस्पताल शुरू हो गया है. अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. वर्तमान में यहां एक एमबीबीएस डॉक्टर, एक आयुष डॉक्टर और आठ प्रशिक्षित नर्सें कार्यरत हैं, वहीं एक और एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति भी प्रस्तावित है.

उदघाटन से पहले कई बार बाधित हुआ निर्माण कार्य

इस अस्पताल की शुरुआत में भ्रष्टाचार व उदासीनता ने बाधाएं उत्पन्न की थीं. भवन निर्माण के दौरान लगभग एक दर्जन बार निर्माण कार्य बाधित हुआ. स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों द्वारा लंबे समय तक आंदोलन के बाद अब जाकर यह अस्पताल सुचारू रूप से चालू हो पाया है. विधायक से लेकर मंत्री तक इस आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं.

निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा हर नागरिक के लिए उपलब्ध

परियोजना निदेशक आइटीडीए रीना हांसदा ने जानकारी दी कि यह अस्पताल कल्याण विभाग के तहत डायनेमिक तरंग प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से संचालित किया जा रहा है. सभी स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेंगी, वह भी सिर्फ चिह्नित वर्गों के लिए नहीं बल्कि सभी जरूरतमंद नागरिकों के लिए. अस्पताल में सामान्य चिकित्सा, आपातकालीन देखभाल, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, निदान, एक्स-रे, लैब परीक्षण, दवाएं, अनुवर्ती देखभाल आदि सुविधाएं दी जायेंगी.

ओपीडी सेवा सप्ताह में छह दिन, आपातकालीन सेवा 24 घंटे

डायनेमिक तरंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आकाश कुमार ने बताया कि ओपीडी सेवाएं सोमवार से शनिवार सुबह 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक चालू रहेंगी. वहीं आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी. सेवा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेष एडमिन टीम बनायी गयी है. अस्पताल परिसर में शिकायत पेटी भी लगायी गयी है, ताकि आमजन अपनी शिकायतें व सुझाव दर्ज करा सकें.

भविष्य में आई व डेंटल क्लिनिक की भी योजना

डॉक्टरों के साथ ऐसा अनुबंध किया गया है कि वे अस्पताल परिसर के बाहर निजी प्रैक्टिस नहीं करेंगे. इससे अस्पताल में ही गुणवत्तापूर्ण इलाज सुनिश्चित हो सकेगा. गंभीर या बार-बार लौटने वाले मरीजों की विशेष चिकित्सकीय निगरानी की जायेगी. भविष्य में अस्पताल में आई क्लिनिक और डेंटल क्लिनिक भी शुरू करने की योजना है, जिससे सेवाओं का दायरा और अधिक बढ़ सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version