झारखंड : गुमला में छह लाख के इनामी सबजोनल कमांडर खुदी मुंडा ने किया सरेंडर, कई जिलों में दर्जनों केस है दर्ज

गुमला में भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर खुदी मुंडा ने सरेंडर किया है. इस पर छह लाख रुपये का इनाम था. हालांकि, गुमला पुलिस ने सरेंडर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे कुरूमगढ़ थाने में जाकर सरेंडर किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2023 10:44 PM
feature

गुमला, दुर्जय पासवान : भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर खुदी मुंडा ने बुधवार 12 जुलाई, 2023 की देर शाम को सरेंडर कर दिया है. उसके ऊपर छह लाख रुपये का इनाम था. पांच लाख रुपये झारखंड पुलिस और एक लाख रुपये एनआइए ने इनाम घोषित कर रखा था. हालांकि, गुमला पुलिस नक्सली खुदी के सरेंडर करने की पुष्टि नहीं कर रही है. लेकिन, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे खुदी मुंडा ने कुरूमगढ़ थाने में जाकर सरेंडर किया है. पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है.

गुमला समेत सिमडेगा और लातेहार के विभिन्न थानों में दर्जनों केस दर्ज

सबजोनल कमांडर खुदी पर गुमला, सिमडेगा और लातेहार जिलों के विभिन्न थानों में दर्जनों केस दर्ज है. चैनपुर थाना में हमला, चैनपुर ब्लॉक भवन को उड़ाने व चैनपुर पुलिस पर हमला कर चार पुलिसकर्मियों को मारने की घटना में भी खुदी शामिल रहा है. पुलिस को खुदी की वर्षो से तलाश थी. भरनो प्रखंड के छोटे से गांव के रहने वाला खुदी का आतंक था. उसके सरेंडर से पुलिस को राहत मिली है.

Also Read: झारखंड : गुमला जिले में अलग-अलग घटनाओं में बच्चा समेत 6 लोगों की मौत, परिजनों में शोक की लहर

दो नक्सलियों के मारे जाने से डरा हुआ था खुदी

बताया जा रहा है कि नक्सली खुदी मुंडा की ढलती उम्र के साथ उसका शरीर जवाब देने लगा है. इसके साथ ही एक माह के अंदर दो बड़े नक्सलियों के मुठभेड़ में मारे जाने से भी खुदी डरा हुआ था. बता दें कि एक जून, 2023 को आंजन व मरवा रास्ते पर मुठभेड़ में तीन लाख का इनामी तुंजो गांव निवासी राजेश उरांव को गुमला पुलिस ने मुठभेड़ ने मार गिराया था. इसके बाद दो जून 2023 को चैनपुर के टोंगो जंगल में पुलिस ने छह लाख के इनामी कमांडर लजीम अंसारी को मुठभेड़ में मार गिराया था. हथियार भी मिला था. एक माह में दो नक्सलियों के मारे जाने व एक नक्सली के सरेंडर करने से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version