Jharkhand News: छत्तीसगढ़ राज्य से गुमला जिले के रायडीह प्रखंड में 20 हाथियों का झुंड घुसा है. इसमें तीन-चार बच्चा हाथी भी है. बीते पांच दिनों से रायडीह ब्लॉक के गांवों में ये हाथी घूम रहे हैं. गांवों में उत्पात मचा रहे हैं. फसल बर्बाद कर रहे हैं. घर तोड़ रहे हैं. गांव के लोग डरे हुए हैं. गुरुवार को उपरखटंगा पंचायत के सोपो गांव में पांचवें दिन भी जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. बुधवार रात्रि 20 जंगली हाथियों के झुंड ने चार किसानों के घर को ध्वस्त कर दिया. अन्य किसानों के खेत में लगे फसल सब्जी, फूलगोभी, पत्ता गोभी, टमाटर, मटर, आलू और धान के गांज को चट कर गया है. ग्रामीण दहशत में रात गुजार रहे हैं. एक ही परिवार के तीन भाइयों का घर धवस्त किया है. जिसमें बेंजामिन तिर्की, निश्तर तिर्की, जोसेफ तिर्की एवं अरूण मिंज है. वहीं दर्जनो किसानो के खेत में लगे फसल को नष्ट और चट कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें