बिशुनपुर. पुलिस ने मंगलवार को पॉक्सो एक्ट के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त राज कुमार के रांची के विकास नगर स्थित फ्लैट नंबर 104 में ढोल बाजा के साथ पहुंच कर इश्तेहार चिपकाया. बिशुनपुर थानेदार राकेश कुमार स्वयं दलबल के साथ अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चिपकाते हुए मौजूद परिवार के सदस्यों को कानूनी कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी. इधर ढोल बाजे के साथ पहुंची पुलिस को देख कर आसपास के लोगों की भीड़ अभियुक्त के दरवाजे पर लग गयी. थानेदार राकेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार है. न्यायालय से आदेश निर्गत होने के बाद उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है. परिजनों को निर्धारित समय पर न्यायालय व थाना में प्रस्तुत करने की बात कही है.
संबंधित खबर
और खबरें