जारी/डुमरी. जिले के जारी व डुमरी प्रखंड में संत इग्नासियुस लोयोला का पर्व धूमधाम से मनाया गया. मौके पर चर्च में मिस्सा पूजा हुई. पुरोहितों ने पूजा करायी और संत इग्नासियुस लोयोला के संघर्ष की कहानी बताते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की. जारी प्रखंड के बारडीह पारिस में गुरुवार को हजारों की संख्या में ख्रीस्तीय विश्वासियों ने संत इग्नासियुस का पर्व श्रद्धा, उल्लास से मनाया. इस विशेष अवसर पर सबसे पहले चर्च परिसर में विशेष मिस्सा पूजा हुई. मिस्सा पूजा में मुख्य अधिष्ठाता फादर ललित जोन एक्का, सहयोगी के रूप में फादर अलेक्जेंडर तिर्की ने निभायी. मिस्सा पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बारडीह विद्यालय परिसर में किया गया. इस दौरान बच्चों व युवाओं ने पारंपरिक गीतों व रंगारंग नृत्यों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. फादर ललित जोन एक्का ने कहा कि यह पर्व हमें संत इग्नासियुस की शिक्षाओं व आदर्शों की याद दिलाता है. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन ईश्वर की महिमा व मानव सेवा को समर्पित किया था. हमें भी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में सकारात्मक कार्य करना चाहिए. फादर अलेक्जेंडर तिर्की ने कहा कि कैथोलिक समाज में जागरूकता व सेवा भावना को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में पारिस समिति, विद्यालय के शिक्षक समेत स्थानीय लोगों ने सराहनीय भूमिका निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें