शव को दो किलोमीटर दूर टिमड़ू पुल के नीचे फेंका
ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपी एरिक ने बसंती की हत्या करने के बाद शव को कंधे पर उठाकर दो किलोमीटर दूर ले जाकर जमगाई गांव स्थित टिमड़ू पुल के नीचे फेंक दिया. घटना की सूचना मिलने पर मंगलवार की सुबह थानेदार अमित कुमार, एएसआई जसमुद्दीन अंसारी व रंजय कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
इस प्रकार घटी घटना
सोमवार की रात को बसंती टोप्पो अपने बच्चों के साथ खाना खाकर सो रही थी. तभी रात में गांव के एरिक केरकेट्टा ने उसके घर के पास आकर शोर-शराबा करने लगा. बसंती के घर का दरवाजा खुलवाया. बसंती टोप्पो ने जैसे ही दरवाजा खोली एरिक केरकेट्टा ने उसके सिर पर टांगी से वार कर दिया. उसे घसीटते हुए रोड पर ले गया. जहां बेरहमी से उठा-उठा कर पटकने लगा. फिर उसे कंधे पर उठाकर घर से एक किलोमीटर दूर ले गया. जहां बसंती को निर्वस्त्र कर दिया. आरोपी खुद भी निर्वस्त्र हो गया. कपड़ा को सड़क पर फेंक दिया. फिर वहां से बसंती को उठाकर जमगाई गांव जाने वाला मोड़ के पास पटक दिया. जिससे बसंती के सिर की खोपड़ी की हड्डी व मस्तिष्क बीच रोड में बिखर गया. आरोपी इतना में भी शांत नहीं हुआ. उसे वहां से उठाकर जमगाई गांव के टिमडू़ पुल के नीचे 20 फीट गड्ढे में फेंक दिया और पालकोट की ओर फरार हो गया.
Also Read: झारखंड : पीएमएलए कोर्ट से अभिषेक झा को मिली नियमित जमानत, 10 जुलाई को पासपोर्ट किया था जमा
हत्या के कारण
मृतका बसंती का बेटा रांची में रहता है. एरिक भी रांची में रहता है. एरिक अपराधी किस्म का युवक है. इसलिए बसंती अक्सर अपने बेटे को एरिक से रहने के लिए मना करती थी. जब इसकी जानकारी एरिक को हुई तो वह सोमवार की रात को बसंती की हत्या कर दिया.