पालकोट. पालकोट थाना की नाथपुर पंचायत स्थित टेंगरिया मोड़ जुराटोली गांव के समीप बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान लौंगा निवासी विकास सिंह के रूप में हुई है. वहीं मृतक का दोस्त लौंगा गांव निवासी रंजीत सिंह को गंभीर चोट लगी है. घटना के बाद उसे पालकोट सीएचसी लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार रंजीत व विकास नशे की हालत में पालकोट से अपने गांव लौंगा लौट रहे थे. इस बीच जुराटोली के समीप वे अनियंत्रित होकर गिर गये. घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच दोनों युवकों को उठाकर पालकोट अस्पताल लाया गया, जहां विकास सिंह को मृत घोषित कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें