बसिया. बसिया थाना के पतुरा गांव के समीप रांची-सिमडेगा मार्ग पर सड़क हादसे में मोरेंग गांव निवासी रामू राम की मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने पिकअप चालक बोलबा पाले मुंडा निवासी अरुण कुमार, सह चालक सह टुकूपानी निवासी मंगल इंदवार व सिमडेगा निवासी राकेश कुमार के साथ मारपीट की. घटना की सूचना मिलने पर बसिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर बीच-बचाव का उन्हें थाना ले गयी. ग्रामीणों द्वारा उग्र होकर मारपीट करने से चालक अरुण कुमार व सह चालक मंगल इंदवार गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिनका बसिया पुलिस इलाज करा रही है. जानकारी के अनुसार मोरेंग गांव निवासी रामू राम लौंगा से बाइक पर सवार होकर अपने घर मोरेंग जाने के क्रम में सिमडेगा से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वाहन से टक्कर हो गयी. इसमें रामू राम की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रांची सिमडेगा मुख्य पथ को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया. बसिया सीओ नरेश मुंडा व थानेदार युधिष्ठिर कुमार प्रजापति ने मृतक के आश्रितों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों को देर तक समझाया. इसके बाद ग्रामीणों से सड़क जाम हटा दिया. पुलिस शव को कब्जे में कर थाना ले गयी, जबकि पिकअप व बाइक को जब्त कर थाना ले गयी.
संबंधित खबर
और खबरें