डीसी से की मापतौल विभाग नहीं खुलने की शिकायत

डीसी से की मापतौल विभाग नहीं खुलने की शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2025 9:28 PM
an image

गुमला. चेंबर ऑफ काॅमर्स गुमला के पदाधिकारियों ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को ज्ञापन सौंप कर मापतौल विभाग द्वारा आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण करने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि गुमला में मापतौल विभाग का कार्यालय लगातार बंद रहने की वजह से व्यापारियों को लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है. इस कारण व्यापारी वर्ग को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में उन्होंने उपायुक्त से उचित पहल करने की मांग की. उपायुक्त ने सकारात्मक जवाब देते हुए जल्द समस्या के निराकरण करने का आश्वासन दिया. मौके पर चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह, सचिव बबलू वर्मा, दिलीप कुमार गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, अभिजीत जायसवाल, राजेश लोहानी, प्रणय कुमार, प्रतीक अग्रवाल, नीरज गुप्ता मौजूद थे.

बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में शहीद स्मारक बन कर तैयार

गुमला शहर के जशपुर रोड स्थित बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में शहीद स्मारक बन कर तैयार हो गया है. लंबे समय से गुमला में सभी शहीदों को सम्मान देने के लिए एक ही स्थान पर शहीद स्मारक बनाने की मांग हो रही थी. गुमला डीसी की पहल से शहीद स्मारक बन गया है. यह जानकारी पार्क के संचालक मनीष कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version