गुमला. चेंबर ऑफ काॅमर्स गुमला के पदाधिकारियों ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को ज्ञापन सौंप कर मापतौल विभाग द्वारा आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण करने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि गुमला में मापतौल विभाग का कार्यालय लगातार बंद रहने की वजह से व्यापारियों को लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है. इस कारण व्यापारी वर्ग को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में उन्होंने उपायुक्त से उचित पहल करने की मांग की. उपायुक्त ने सकारात्मक जवाब देते हुए जल्द समस्या के निराकरण करने का आश्वासन दिया. मौके पर चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह, सचिव बबलू वर्मा, दिलीप कुमार गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, अभिजीत जायसवाल, राजेश लोहानी, प्रणय कुमार, प्रतीक अग्रवाल, नीरज गुप्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें

