
बसिया. बसिया प्रखंड सभागार बसिया में शनिवार को विधानसभा स्तरीय अबुआ आवास योजना के तहत गृह प्रवेश व आम महोत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक जिग्गा सुसारन होरो ने मेले का उद्घाटन किया. मौके पर विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार व विशेष कर हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अबुआ आवास एक महत्वाकांक्षी योजना है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से झारखंड सरकार हर जरूरतमंद जो अंतिम पायदान में खड़ा है. जिनके पास पक्के मकान नहीं है, उन सभी लोगों के पास अबुआ आवास के माध्यम से सभी को पक्का मकान देना हमारा लक्ष्य है. कहा कि बागवानी से भी यहां के किसान आगे बढ़ रहे हैं, जिसे देखकर अच्छा लगा कि यहां के फलों की ब्रांडिंग कर दूसरे जगह भेजा जा रहा है. लोगों के चेहरे में मुस्कान है. पक्के मकान पाकर जनता मुझे विधायक नहीं बनाया है. मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि सरकार जो भी योजनाएं चला रही हैं. वह बसिया प्रखंड के सभी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचें. विधायक जिग्गा सुसारन होरो ने कोनबीर पंचायत के दो लाभुक सुनीता कुमारी व प्रकाश महतो के घर जाकर अबुआ आवास का उद्घाटन किया. इसके बाद विधायक कोनबीर के ही एक किसान के आम बागवानी जाकर निरीक्षण किया. विधायक को किसानों द्वारा फल भेंट स्वरूप दिया. मौके पर एसडीओ जयवंती देवगम, एलआरडीसी शेखर कुमार, बीडीओ सुप्रिया भगत, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अलीम खान, सुकरात उरांव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है