गुमला में एसीबी की कार्रवाई : डीइओ व कम्प्यूटर ऑपरेटर एक लाख रुपए घूस लेते गिरफ्तार

एसीबी ने कहा है कि कुंती देवी ने आवेदन देकर विभाग को सूचित किया था कि डीइओ सुनील शेखर द्वारा 12 मई 2023 को माघी बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया गया था. इसके उपरांत कार्यालय में नौ दिसंबर 2023 को समर्पित निरीक्षण प्रतिवेदन में शिक्षिका के विरुद्ध कई आरोप लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गयी.

By Mithilesh Jha | January 17, 2024 8:57 PM
an image

गुमला, दुर्जय पासवान : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार (17 जनवरी) की शाम गुमला के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) सुनील शेखर कुजूर व कंप्यूटर ऑपरेटर अनूप किंडो को एक लाख रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया. एसीबी ने दोनों को पैसा लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा और गिरफ्तार कर उन्हें रांची ले गयी. माघी बालिका उच्च विद्यालय सिसई की शिक्षिका कुंती देवी की शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई की है. एसीबी ने कहा है कि शिक्षिका कुंती देवी को एक मामले में दोषमुक्त करने के एवज में एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की गयी थी. इसकी शिकायत कुंती देवी ने एसीबी से की. इसके बाद बुधवार को काले रंग की कार में एसबी की टीम गुमला पहुंची. डीइओ व उसके कंप्यूटर ऑपरेटर को कुंती देवी से एक लाख रुपए घूस लेते धर दबोचा. एसीबी की टीम डीइओ व ऑपरेटर को पकड़ने के बाद कार्यालय से धक्का मारते हुए निकाला और गाड़ी में बैठाकर सीधे रांची ले गये.


ये है पूरा मामला

एसीबी ने कहा है कि कुंती देवी ने आवेदन देकर विभाग को सूचित किया था कि डीइओ सुनील शेखर द्वारा 12 मई 2023 को गुमला जिले के माघी बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया गया था. इसके उपरांत कार्यालय में नौ दिसंबर 2023 को समर्पित निरीक्षण प्रतिवेदन में शिक्षिका के विरुद्ध कई आरोप लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गयी. इसके बाद कुंती देवी ने स्पष्टीकरण का जवाब दिया. हालांकि, डीइओ ने कुंती देवी को आरोपों से मुक्त करने के नाम पर उससे एक लाख रुपए की मांग की.

Also Read: झारखंड में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, तीन अलग अलग जिलों में रिश्वत लेते अधिकारी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
Also Read: झारखंड: 10 हजार रुपए रिश्वत लेते खूंटी सदर थाने का एसआई श्रीकांत अरेस्ट, एसीबी की टीम ने ऐसे किया गिरफ्तार

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version