By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2025 10:04 PM
गुमला. धोबी मोहल्ला निवासी शंभु नारायण चौरसिया ने साइबर ठगी के शिकार हो गये. इस संबंध में उन्होंने गुमला थाना में आवेदन सौंप कर साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई व अपने पैसे की बरामदगी की मांग की है. जानकारी के अनुसार शंभु चौरसिया का देवघर में मोबाइल गुम हो जाने के बाद साइबर अपराधियों ने 90 हजार बैंक खाते से निकाल लिये.
हाथी ने दो किसानों के मकान को किया क्षतिग्रस्त
भरनो. प्रखंड की करौंदाजोर पंचायत के कानारवां बनटोली गांव में एक हाथी ने रविवार की रात उत्पात मचाया. हाथी ने गांव के किसान मंगरा मुंडा के मिट्टी के घर को दो अलग-अलग जगहों पर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और बोरी में रखे धान चट कर गया. इसके अलावा घर के अंदर में रखे पलंग, ड्रेसिंग, बक्सा समेत कई समान क्षतिग्रस्त हो गये. इस गांव के भादे मुंडा के घर मिट्टी के घर व घर के बाहर खड़ी एक टेंपो को क्षतिग्रस्त कर दिया. इधर सोमवार की सुबह पंचायत की मुखिया इभा लकड़ा पीड़ित परिवार के घर पहुंच हाथी द्वारा की गयी क्षति का जायजा लिया. मुखिया ने पीड़ित परिवार को वन विभाग से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है