नशा कर गाड़ी चलाने पर होगी कार्रवाई : थानेदार

नशा कर गाड़ी चलाने पर होगी कार्रवाई : थानेदार

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2025 9:28 PM
an image

कामडारा. भले ही सरकार व प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान के रूप में लोगों तक जागरूकता पहुंचाने का कार्य कर रहे हो. लेकिन उसका फलाफल सिफर ही नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है कि सड़क सुरक्षा अभियान में लोगों को कई तरह की जानकारियां और बचाव के उपाय भी बताये जाते हैं. लेकिन उन जानकारियों पर अमल नहीं होता है. इसके चलते रोज सड़क हादसे हो रहे हैं और दर्जनों की जान जा रही है. इस मामले में थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने कहा कि बिना लाइसेंस और नशा कर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. सड़क सुरक्षा को लेकर कई हिदायतें वाहन चालकों को दी जाती है. उन्हें सुरक्षा मानकों का पालन करना बताया जाता है. यदि सुरक्षा मानकों का पालन न कर नशापान कर तथा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के लापरवाही से दो पहिया, तीन पहिया या चार पहिया वाहन चलाना एक अपराध है. ऐसे लोगों पर पुलिस परिवहन विभाग के साथ मिलकर एमवी एक्ट का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. पूर्व में इस संबंध में लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया है.

प्रखंड प्रशासन से पुल निर्माण कराने की मांग

पालकोट. प्रखंड मुख्यालय से महज एक किमी दूर स्थित बाजारटांड़ से पाकरटोली, कुरा, पानीसानी, बंगरू, कदमटोली, चोरडांड़, कुलूकेरा, सिंजाग आदि दर्जनों गांव जाने वाली मुख्य सड़क में बने बाघलता के पास पुल ध्वस्त होने के कगार पर है. आवागमन में राहगीरों को जान जोखिम डाल कर ध्वस्त पुल से पार हो रहे हैं. ज्ञात हो कि इसी ध्वस्त पुल से रोजाना बच्चे विद्यालय आते-जाते हैं. इस पथ से इन सभी गांवों के सैकड़ों लोग रोजाना पालकोट के अलावा अन्य जगहों में आवागमन कर रहे हैं. इस संबंध में युवकों ने टूटे पुल के बारे में अपनी अपनी मंतव्य दिया. जिसमें पालकोट सुभाष नगर निवासी मनोज कुमार केसरी, पालकोट पहान टोली निवासी अनिल बेग व पालकोट आंबेडकर टोला निवासी बसंत राम द्वारा टूटे पुल के बारे में जानकारी दी. युवकों ने प्रखंड प्रशासन से शीघ्र पुल निर्माण कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version