कामडारा. भले ही सरकार व प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान के रूप में लोगों तक जागरूकता पहुंचाने का कार्य कर रहे हो. लेकिन उसका फलाफल सिफर ही नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है कि सड़क सुरक्षा अभियान में लोगों को कई तरह की जानकारियां और बचाव के उपाय भी बताये जाते हैं. लेकिन उन जानकारियों पर अमल नहीं होता है. इसके चलते रोज सड़क हादसे हो रहे हैं और दर्जनों की जान जा रही है. इस मामले में थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने कहा कि बिना लाइसेंस और नशा कर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. सड़क सुरक्षा को लेकर कई हिदायतें वाहन चालकों को दी जाती है. उन्हें सुरक्षा मानकों का पालन करना बताया जाता है. यदि सुरक्षा मानकों का पालन न कर नशापान कर तथा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के लापरवाही से दो पहिया, तीन पहिया या चार पहिया वाहन चलाना एक अपराध है. ऐसे लोगों पर पुलिस परिवहन विभाग के साथ मिलकर एमवी एक्ट का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. पूर्व में इस संबंध में लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें