बिजली तार की चपेट में आने से मौत युवक की मौत

बिजली तार की चपेट में आने से मौत युवक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2025 9:00 PM
feature

गुमला. शहर के शास्त्री नगर में 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से विकास नगर बरटोली निवासी युवक शुभंकर यादव (28) की मौत हो गयी. करंट लगने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल गुमला लाकर भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार युवक शास्त्री नगर निवासी अपने दोस्त राहुल के घर मंगलवार की रात आठ बजे गया था. दोस्ती होने के कारण उसका आना-जाना लगा रहता था. बुधवार की सुबह करीब नौ बजे सोकर उठने के बाद छत पर ब्रश कर रहा था. उसके साथ राहुल की बहन भी छत पर थी. बताया जाता है कि मोहल्ले से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है. राहुल के घर की छत से गुजरे तार के संपर्क में आने से शुभंकर की मौत हो गयी. शुभंकर के माता-पिता गोड्डा में रहते हैं. उसके पिता सुनील कुमार यादव गोड्डा पुलिस में दारोगा के पद पर पदस्थापित है. पूरे परिवार में शुभंकर अकेला भाई था. उसकी दो बहन है. हाल ही में वह आइएएस की पीटी परीक्षा लिखा था. समाचार लिखे जाने तक परिजनों के नहीं रहने के कारण शव का पंचनामा नहीं हो पाया. परिजनों को सूचना दी गयी है. गुरुवार को उनके पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम होने की संभावना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version