पीएचइडी विभाग पर लगाया दूषित पानी छोड़ने की शिकायत

साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2025 9:44 PM
feature

गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया. इसमें आवेदकों ने एक-एक कर उपायुक्त के समक्ष अपनी व्यक्ति व सामूहिक समस्याओं को रख निदान करने की मांग की. सदर प्रखंड अंतर्गत पुग्गू पंचायत के खोपाटोली निवासी अविनाश मिंज ने पीएचइडी द्वारा दूषित पानी छोड़ने की शिकायत की. अविनाश ने बताया कि उसके खेत में पीएचइडी विभाग द्वारा दूषित पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे खेती करने में समस्या आ रही है. शहर के शास्त्री नगर निवासी नागो बाखला ने भी दूषित पानी छोड़े जाने की शिकायत की. बताया कि उनके घर में भी दूषित पानी छोड़ दिया गया है, जिससे घर में रहना मुश्किल हो रहा है. दूषित पानी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं. चेटर निवासी दशरथ बाड़ा ने भारत सरकार के प्रोजेक्ट भारत माला परियोजना में अधिग्रहण की गयी जमीन का मुआवजा राशि दिलाने की गुहार लगायी. एकता महिला मंडल उर्मी तिर्राटोली डुमरडीह के सदस्यों ने तुलसी गोप नामक व्यक्ति द्वारा झूठ बोलकर महिला मंडल से 1.50 लाख रुपये की ठगी किये जाने की शिकायत करते मामले में उचित कार्रवाई करने की गुहार लगायी. साथ ही आवेदकों ने उपायुक्त को जमीन से जुड़े मामलों यथा जमीन ऑनलाइन करने, पंजी टू में नाम दर्ज करने, जबरन जमीन हड़पने, जमीन सीमांकन, अवैध तरीके से जमीन मापी करने, अवैध पट्टा बनवाने जैसी समस्याओं से अवगत कराया. उपायुक्त ने सभी आवेदकों की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version