गुमला. सदर अस्पताल गुमला के उपाधीक्षक डॉक्टर अनुपम किशोर सुबह नौ बजे सदर अस्पताल पहुंच अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया. साथ ही सदर अस्पताल में कार्यरत कर्मियों की उपस्थिति पंजी मंगा कर जांच की. जो कर्मी समय पर ड्यूटी नहीं पहुंचे थे, उन्हें डीएस के आने की जानकारी मिलते भागते-भागते ड्यूटी करने पहुंचे. डीएस ने सभी को चेतावनी दी कि समय पर आप अपनी ड्यूटी में मौजूद रहें, अन्यथा गायब रहने व देर से आकर हाजिरी बनाने व मनमर्जी ड्यूटी करने वालों के खिलाफ मैं कड़ी कार्रवाई करूंगा. इसके बाद डीएस ने कहा कि सदर अस्पताल गुमला की व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से अवलोकन किया हूं. गुमला जिला आदिवासी बाहुल जिला है. गरीबों की सेवा के लिए अस्पताल है. अगर कर्मी ही समय पर नहीं रहेंगे, तो उनके कार्य का संचालन कैसे होगा. इस बार मैंने चेतावनी देकर छोड़ दिया है. अगली बार अवलोकन में समय पर हाजिरी नहीं बनाने वाले कर्मियों पर सीधी कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें