
गुमला. जिले के सभी प्रखंडों में शुक्रवार को प्राचीन रथयात्रा मेला लगा. इसको लेकर लोगों में उत्साह था. गुमला शहर से सटे करौंदी आम बगीचा में मेला में भीड़ देखी गयी. इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. उर्मी में भी मेला का आयोजन किया गया. मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने सबसे पहले मेला परिसर स्थित मंदिर में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की पूजा कर सुख, शांति व समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. मंदिर में पूजा के लिए अहले सुबह ही मंदिर का पट्ट खोल दिया गया था. मुख्य पुजारी समेत अन्य आचार्यों ने भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा और श्रद्धालुओं के बीच पूजा करायी. पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने मेला का आनंद उठाया. मेले में पहुंचने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए ब्रेक डांस झूला, ड्रैगन झूला, मिक्की माउस झूला सहित कई प्रकार के झूले लगे हैं. इसके अलावा मेले में मिठाईयां, साजो-श्रृंगार, खिलौने, चाय-नाश्ता समेत विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी हुई थी, जहां लोगों ने खरीदारी की. पूजा के बाद संध्या पांच भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा को रथ में सवार कर मौसीबाड़ी पहुंचाया गया. रथ को खींचने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही. रायडीह. रायडीह प्रखंड अंतर्गत हीरादह, सरांगपुर, कोंडरा, पुड़ी, कुलमुंडा, कांसीर, केमटे, हीरादह में कई स्थानों पर मेला लगाया गया. पालकोट. प्रखंड के ऐतिहासिक नागवंशी राजाओं के गढ़ में रथयात्रा मेला लगा. मौके पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व बहन सुभद्रा को मौसीबाड़ी पहुंचाया गया. इस दौरान सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा शामिल होकर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा का पूजा कर रथ को खींचे. रथयात्रा मेले में हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर रथ मेला का आनंद लिए. इसके अलावा पालकोट पुलिस द्वारा जगह-जगह पर ड्यूटी करते नजर आये. रथ मेला संपन्न कराने में विधायक प्रतिनिधि मनीष हिंदुस्तान, भूषण सिंह, भुनेश्वर राम, कुमुद सारंगी, रोहित एक्का, शिव प्रसाद साहू आदि मौजूद थे. कामडारा. प्रखंड के पकरा गांव में भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा निकाली गयी. पंडित भोला दास ने विधिवत पूजा की गयी. प्रखंड में दो जगहों पर रथ यात्रा निकाली जाती है. बसिया. बसिया प्रखंड के बसिया, निनई, रामजड़ी, लौंगा व बनई में रथयात्रा निकाली गयी. भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र रथ में सवार होकर मौसीबाड़ी गये. सैकड़ों भक्तों ने रथ को खींच कर मौसीबाड़ी तक पहुंचाया. बसिया स्थित जगरनाथ मंदिर में पंडित मनोज होता व पंडित केदार महंती ने विधिवत पूजा की. मेले में खिलौने व मिठाई की दुकानें सजायी गयी थी. मौके पर शरद चंद होता, मयंक होता, कृष्णा साहू, केदार महंती, बालचंद कांशी, तेजेंद्र यादव, मधु यादव मौजूद थे. कामडारा. प्रखंड के विष्णुगढ़ रायकेरा स्थित भगवान जगन्नाथ महाप्रभु के मंदिर से रथयात्रा धूमधाम से निकाली गयी. इस अवसर पर मंदिर के पंडित शुभांशु शेखर आचार्य द्वारा विधिवत पूजा करायी गयी. रथ यात्रा का संचालन बड़ाइक अनिल सिंह ने किया. बड़ाइक अनिल सिंह ने बताया कि इस रथ यात्रा का आयोजन हमारे पूर्वज सैकड़ों वर्षों से करते आये हैं. वर्तमान में करीब 70 वर्षों से पीढ़ियों से चली आ रही परंपरा का पालन कर रहा हूं. इस अवसर पर मेला का आयोजन हुआ, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. चैनपुर. चैनपुर प्रखंड के टीनटांगर में शुक्रवार को रथयात्रा मेला का आयोजन किया गया. यहां पर 200 वर्षों से मेला लगते आ रहा है. जगन्नाथ प्रभु के मंदिर में राम पंडित द्वारा विधिवत पूजा कर विधिवत पूजा के उपरांत रथ की यात्रा निकाली गयी. इसका संचालन वरिष्ठ व्यक्ति मदन सिंह द्वारा किया गया. रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ महाप्रभु अपने भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ मौसीबाड़ी रवाना हुए. रथ यात्रा में हजारों की संख्या में भक्त रथ खींचने के लिए उमड़े थे. भव्य मेले में विभिन्न प्रकार के प्रसिद्ध पकवान के स्टॉल लगे थे, जिसका लोगों ने लुत्फ उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है