नशापान समाज के विकास में बाधक : महावीर

45 मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर किया गया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2025 10:49 PM
feature

45 मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर किया गया सम्मानित गुमला. खरवार लोक सेवक संघ और खरवार आदिवासी एकता संघ के संयुक्त तत्वावधान में खरवार लोक सेवक संघ का स्थापना दिवस सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गुमला प्रखंड के बेलगांव के आम बगीचा में किया गया. कार्यक्रम में मैट्रिक, इंटर उत्तीर्ण समाज के कुल 45 मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि महावीर सिंह खरवार, विशिष्ट अतिथि अरविंद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. महावीर सिंह खरवार ने कहा कि आज हमें शिक्षा को हथियार बनाने की जरूरत है. शिक्षा के बिना व्यक्ति, परिवार अथवा समाज का विकास असंभव है. समाज के विकास में नशापान एक बाधक है, जिससे हमें दूर रहने की जरूरत है. अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि आज हमें संगठित होना आवश्यक है. संगठित रह कर ही हम अपने हक व अधिकार को प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर जयकरण सिंह, जितेंद्र खेरवार, ज्ञान सिंह, मनमोहन खेरवार, बाबूलाल खेरवार, अलका सिंह, रामचंद्र खेरवार, प्रदीप कुमार सिंह, रणविजय सिंह, शंकर खेरवार, देवी सिंह, भुनेश्वर सिंह खरवार, रण प्रताप सिंह, चंद्रमोल सिंह, मंजू देवी, सुरेश खेरवार समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version