सावन माह की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों व मंदिरों में उमड़ी भीड़

सावन माह की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों व मंदिरों में उमड़ी भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2025 10:06 PM
an image

गुमला. गुमला जिले में स्थित शिवालयों में सावन की अंतिम सोमवारी पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. हर ओर बम बम भोले की आवाज गूंज रही थी. टांगीनाथ धाम, देवाकीधाम से लेकर वासुदेव कोना व नगर मंदिर में भक्तों की भीड़ सुबह से देखी गयी. दोपहर तक शिवालयों में भीड़ लगी रही. घाघरा. सावन माह की अंतिम सोमवारी को छठ नगर घाघरा की ओर से कांवर यात्रा निकाली गयी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. छठ नदी से जल उठा कर भक्तों ने हर हर महादेव के जयघोष के साथ यात्रा की शुरुआत की. कई श्रद्धालु कंधे पर कांवर लिए देवाकी बाबाधाम पहुंच शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. आयोजन समिति के अमित ठाकुर ने बताया कि प्रतिवर्ष सावन माह की अंतिम सोमवारी को कांवर यात्रा का आयोजन किया जाता है. इसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होते हैं. छठ नगर घाघरा में बनारस की तर्ज पर गंगा आरती हुई. भरनो. अंतिम सोमवारी को भरनो प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी रही. कमलपुर गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर, स्कूल चौक शिव मंदिर, बाजार रोड शिव मंदिर, छठ तालाब शिव मंदिर, थाना परिसर स्थित शिव मंदिर, ब्लॉक परिसर स्थित शिव मंदिर, समसेरा स्थित सत्यवानी आश्रम, बूढ़ी पाठ, डोंबा, दुड़िया, करंज, करौंदाजोर समेत प्रखंड के विभिन्न गांवों के शिवालयों में भक्तों ने जलाभिषेक कर भोलेनाथ की पूजा करते हुए सुख-समृद्धि की कामना की. घाघरा. घाघरा प्रखंड के देवाकी बाबा धाम मंदिर में सावन के अंतिम सोमवारी को पूजा अर्चना करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. मंदिर स्थित नदी से लोगों ने जल उठा कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. साथ ही माता पार्वती की पूजा की. भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने को लेकर प्रखंड मुख्यालय समेत कई जिले से श्रद्धालु शामिल हुए. मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था की गयी. मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया. बसिया. बसिया स्थित बूढ़ा महादेव मंदिर परिसर में पांच अगस्त को रुद्राभिषेक पूजन का आयोजन किया गया है. पुरोहित कामेश्वर होता द्वारा पूरे अनुष्ठान को संपन्न कराया जायेगा. यह जानकारी देते हुए शकुंतला मिश्रा ने बताया कि रुद्राभिषेक पूजा के बाद भंडारा का आयोजन किया गया है. कामडारा. कामडारा प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में सावन माह की अंतिम सोमवारी में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया. प्रखंड के सरिता पंचायत के पहाड़ गांव आमटोली मंदिर में सावन के अंतिम सोमवारी को शिव मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. कामडारा के महादेव मंडाटांड़, बटेश्वर शिव धाम जरिया, बानपुर शिव मंदिर तथा पहाड़ गांव मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. डुमरी. डुमरी प्रखंड स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा टांगीनाथ धाम में सावन की अंतिम सोमवारी को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. धार्मिक सह पुरातात्विक स्थल बाबा टांगीनाथ धाम में श्रद्धा व आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला. छत्तीसगढ़, ओड़िशा, बंगाल व झारखंड राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा टांगीनाथ धाम पहुंचे थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version