वर्ल्ड बैडमिंटन दिवस. नशामुक्ति अभियान अंतर्गत इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगितागुमला. वर्ल्ड बैडमिंटन दिवस पर नशामुक्ति अभियान अंतर्गत इंडोर स्टेडियम गुमला में शनिवार को जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हुई. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित व विशिष्ट अतिथि जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी अहमद बेलाल अनवर, उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो, अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाइक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर व चैनपुर ने किया. अतिथियों ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों से मुलाकात कर प्रतियोगिता के लिए शुभकामना दी. उपायुक्त ने युवाओं से कहा कि नशे से दूर रहते हुए खेल और सकारात्मक गतिविधियों को अपनायें. कहा कि जिला प्रशासन खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. कहा कि इंडोर स्टेडियम का शीघ्र पूरी तरह से रेनोवेशन किया जायेगा, ताकि खिलाड़ियों को एक आधुनिक व सुविधायुक्त प्रशिक्षण स्थल उपलब्ध हो सके. बताया कि गुमला इंडोर स्टेडियम में वर्तमान में प्रशिक्षित कोच उपलब्ध हैं. यहां काफी संख्या में बच्चे नियमित रूप से बैडमिंटन की ट्रेनिंग ले रहे हैं. उपायुक्त ने कहा कि यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को एक मंच देने की दिशा में प्रयास है, बल्कि जिले को नशामुक्त व स्वास्थ्य उन्मुख समाज की ओर अग्रसर करने की एक ठोस पहल है.
संबंधित खबर
और खबरें