गुमला. संत इग्नासियुस प्लस टू उवि गुमला में गुरुवार को संत इग्नासियुस लोयोला का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. स्कूल परिसर स्थित स्व फादर पीपी वनफल सभागार में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्राइमरी स्कूल, हाई स्कूल व इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इससे पूर्व अतिथियों ने दीप जला कर व संत इग्नासियुस लोयोला की तस्वीर पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि संत इग्नासियुस के रेक्टर फादर फ्लोरेंस कुजूर ने कहा कि संत इग्नासियुस का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है. उन्होंने सभी से ईश्वर के प्रति कृतज्ञ बने रहने के लिए अपील करते हुए कहा कि संत इग्नासियुस लोयोला हमेशा ईश्वर के प्रति कृतज्ञ रहे. संत बनने से पहले जब वे एक सैनिक थे. वैश्विक युद्ध के बीच पंपलोना के सैनिक बन कर उन्होंने अपने देश के लिए लड़ाई लड़ी. लेकिन लड़ाई के बीच गंभीर रूप से घायल हो गये. यहीं से उनके महान संत बनने की गाथा शुरू हो गयी. इलाज के दौरान महान संतों व ख्रीस्त की जीवनी पढ़ने के बाद उनके मन में हिंसा के प्रति घृणा होने लगी. उन्होंने ईश्वर से इसका पाश्चताप किया. उन्होंने ईश्वर के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट किया. उन्होंने अपने एक नये जीवन की शुरुआत की और ईश्वर के प्रति कृतज्ञ रहते हुए मानव सेवा में अपना जीवन गुजार दिया. मौके पर संत इग्नासियुस के बर्सर फादर जयवंत सोरेंग, फादर अगुस्टीन कुजूर, फादर प्रफुल्ल एक्का, फादर सुमन, फादर जार्ज सोरेंग, फादर एल्फिज केरकेट्टा, ब्रदर प्रकाश कुल्लू, शिक्षक नीलम प्रकाश लकड़ा, अजमीर किंडो समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें