अमर अध्यक्ष व पोलिना बनी सचिव

पंचायत सचिवालय में हुआ वार्ड संघ का चुनाव

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2025 9:32 PM
feature

पंचायत सचिवालय में हुआ वार्ड संघ का चुनावबिशुनपुर. पंचायत सचिवालय में रविवार को वार्ड संघ का चुनाव हुआ. इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष अमर चीक बड़ाइक, सचिव पोलिना मुंडा, कोषाध्यक्ष सुषमा असुर, उपाध्यक्ष सुमित कुमार, उपसचिव चंद्रदेव खेरवार व कार्यकारिणी सदस्य निर्मला देवी, संगीता देवी, प्रभा मिंज, संदीप तिर्की, सीताराम मुंडा, तेतरी देवी समेत प्रखंड के अन्य वार्ड सदस्यों को मनोनीत किया गया. इसके बाद प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी जितेंद्र भगत को ज्ञापन सौंप कर चुनाव में सर्वसम्मति से लिए गये निर्णय की जानकारी दी गयी. अध्यक्ष अमर चीक बड़ाइक ने कहा कि पंचायती राज में हम वार्ड सदस्यों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. हमलोग एक साथ कहीं पर बैठ कर अपनी समस्याओं को साझा कर सके. इसके लिए एक कार्यालय तक उपलब्ध नहीं है और न ही मेंटेनेंस खर्च के लिए किसी प्रकार की कोई राशि दी जाती है. हम लोग प्रखंड प्रशासन से मांग करते हैं कि प्रखंड मुख्यालय में एक कार्यालय की व्यवस्था की जाये, जो व्यवस्थित हो व जहां से प्रखंड में संचालित योजनाओं की मॉनिटरिंग की जा सके. मौके पर काफी संख्या में वार्ड सदस्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version