गुमला. लुथेरान उवि गुमला में मंगलवार को बाल संसद का गठन किया गया. शिक्षक जय झंडा लकड़ा ने चुनाव प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की. इसके बाद विभिन्न पदों पर क्रमवार प्रस्ताव समर्थन लाया गया. फिर बाल संसद के के मंत्री चुने गये. इसमें अध्यक्ष कार्तिक उरांव, उपाध्यक्ष मिस्सा कुजूर, प्रधानमंत्री विनीत लकड़ा, उप प्रधानमंत्री सपना कुमारी, अनुशासन मंत्री ललिता कुमारी, उप अनुशासन मंत्री सूरज नायक, खेलकूद मंत्री सूरज गोप, उप खेलकूद मंत्री ज्योति कुमारी, शिक्षा मंत्री अलीशा मिंज, उप शिक्षा मंत्री खुशी कुमारी, सांस्कृतिक मंत्री नयनतारा लकड़ा, उप सांस्कृतिक मंत्री अनुराग प्रियांश कुमार, पर्यावरण मंत्री करुणा मिंज, उप पर्यावरण मंत्री रोशन कुमार, स्वच्छता मंत्री बुधनाथ मुंडा, उप स्वच्छता मंत्री सोनिया तिर्की, स्वास्थ्य मंत्री अंशुमाला टोप्पो, उप स्वास्थ्य मंत्री राम कुमार सिंह, पोषण मंत्री रेणुका कुमारी, उप पोषण मंत्री सलीका उरांव को मनोनीत किया गया. सभी निर्वाचित मंत्रियों को शपथ दिलायी गयी. प्रधानाध्यापिका नूरा गीता एक्का ने कहा कि हमारे देश में पंचायत से लेकर देश के सर्वोच्च पद तक लोकतंत्र में निर्वाचन के लिए सुंदर ढांचा है, जिससे देश के सभी तंत्र मजबूत होते हैं. कहा कि निर्वाचित सभी विद्यार्थी विद्यालय के माहौल को सुंदर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण योगदान दें. मौके पर सुनीता एक्का, एनोला गिद्दी, मनीष कुमार सिंह, जय झंडा लकड़ा, नीलम लकड़ा, मनोहर टोप्पो, मनोज दीपक तिर्की, नेरका टोप्पो, भावना कुमारी, संजीत पन्ना, अभिषेक तिर्की, अमर खलखो, सोनू लकड़ा, निधि नीलम बेक, दीक्षा टोप्पो, प्रभा जुनिका मिंज, नेम्हा निखिर मिंज, सागर संगम बड़ा, सैहून मिंज, मुकुट खेस, रोशनी बेक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें