डुमरी. जमशेदपुर पूर्वी भाग के विधायक सरयू राय, जरमुंडी विधायक वीरेंद्र कुंवर और गुमला के पूर्व जिप उपाध्यक्ष कृष्णदेव सिंह मंगलवार को टांगीनाथ धाम पहुंच कर पूजा-अर्चना की. विधायक सरयू राय ने बताया कि गुमला मैं 1991-92 में भी आता-जाता रहा हूं, परंतु टांगीनाथ धाम आना नहीं हुआ था. भोलेनाथ की कृपा हुई कि आज यहां आना हुआ. कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा और यहां जो भी विकास होगा, भगवान शंकर की कृपा से होगा. कहा कि प्राकृतिक छटा के अनुसार यहां का विकास होना चाहिए. यह धाम पूरे देश-दुनिया के लिए एक उदाहरण बनेगा. इसके लिए स्थानीय ग्रामीण और समिति के लोगों ने जो भी अपने प्रयास से काम किया है, वह पर्यावरण संरक्षण का काम है. इससे पूर्व बाबा टांगीनाथ धाम विकास समिति की ओर से जमशेदपुर पूर्वी और जरमुंडी विधायक को धार्मिक स्थल टांगीनाथ धाम की तस्वीर भेंट स्वरूप दी गयी. मौके पर मुख्य पुजारी बैगा रामकृपाल, बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, थाना प्रभारी अनुज कुमार, वीरेंद्र जायसवाल, अरविंद सिंह, शैलेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें