मनोज शर्मा अध्यक्ष व अनमोल गुप्ता बने सचिव

रोटरी क्लब गुमला का इंस्टालेशन शिरोमणि कार्यक्रम का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2025 10:15 PM
an image

गुमला. रोटरी क्लब गुमला का इंस्टालेशन शिरोमणि कार्यक्रम पालकोट रोड स्थित रोटरी भवन में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ रांची से आये अतिथियों व क्लब के पदधारियों ने किया. सर्वप्रथम अजय कुमार गुप्ता ने स्वागत भाषण व परिचय सत्र का आयोजन किया गया. अध्यक्ष की अनुपस्थिति में अनमोल कुमार गुप्ता ने मनोज शर्मा को कॉलर चेंज कर अध्यक्ष का प्रभार सौंपा. इसके बाद नवनियुक्त अध्यक्ष का इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष निर्मला अग्रवाल द्वारा स्वागत किया गया. वहीं नवनियुक्त सचिव अनमोल कुमार गुप्ता ने सत्र 2025-26 में किये जाने वाले कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया. कहा कि इस बार विशेष प्रोजेक्ट प्लान के तहत जनहित में कार्य किया जाना है. इसमें पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण, स्वास्थ्य को लेकर हेल्थ जांच कैंप, स्कूल में बालिकाओं के लिए सेनेटरी नैपकिन, वेंडिंग मशीन स्थापना करने की योजना है. साथ ही रोटरी क्लब के समीप आरओ मिनरल वाटर यूनिट इंस्टॉल किया जायेगा, जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके. इसके अलावा सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एवं 9-14 साल की 100 बालिकाओं को क्लब की तरफ से मुफ्त टीकाकरण की योजना एवं पांच सितंबर पर शिक्षक दिवस कार्यक्रम मनाया जायेगा. स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के क्षेत्र में लगातार कार्य किये जायेंगे. लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे. मौके पर पहुंचे अतिथि रांची साउथ के अध्यक्ष विभूति शरण, सुनील कुमार एवं कन्हैया चौधरी द्वारा कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयीं. कार्यक्रम को क्लब के मेजर डोनर अशोक शाह, सीनियर मेंबर भैरव प्रसाद, पी राम व विनय कुमार लाल ने संबोधित किया. नवनिर्वाचित कमेटी को शुभकामना दी. धन्यवाद ज्ञापन पीपीरो संदीप गुप्ता ने किया. संचालन मनोज कुमार ने किया. मौके पर पवन गुप्ता, विनोद अग्रवाल, हीरा सोनी, डॉ सुगेंद्र साय, दीपक गुप्ता, अनूप गुप्ता, भगवान साबू, रामजी प्रसाद, विजय दी ग्रेट, पीके विश्वकर्मा, राजकुमार जायसवाल, बसंत कुमार, इनरव्हील की अध्यक्ष निर्मला अग्रवाल, सचिव मिली कुमारी, चांदनी गुप्ता आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version