4000 बच्चों की होगी एनपीसीआइ मैपिंग और 29 हजार के खुलेंगे नये खाते

स्कूली बच्चों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विशेष अभियान शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2025 11:07 PM
feature

गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर जिले के हाई स्कूलों में स्कूली बच्चों की एनपीसीआइ मैपिंग और नये बैंक खाते खोलने का कार्य चरणबद्ध तरीके से शुरू हो गया है. शिक्षा विभाग और बैंकों के संयुक्त प्रयास से यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि सभी बच्चों को छात्रवृत्ति, पोशाक, स्कूल किट और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके. जिले में चार हजार से अधिक बच्चों के बैंक खातों में आधार लिंक नहीं है, जबकि लगभग 29 हजार बच्चों के पास बैंक खाता नहीं है. इस कारण वे कई योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं. अब इन बच्चों का एनपीसीआइ मैपिंग और खाता खोलने का काम प्राथमिकता से किया जा रहा है. इस संबंध में डीएसइ नूर आलम खां ने बताया कि संबंधित विद्यालयों को निर्देश दिये गये हैं कि वे बच्चों की सूची के आधार पर कार्य में सहयोग करें. प्रशासन इस अभियान की नियमित मॉनिटरिंग कर रहा है, ताकि शत-प्रतिशत बच्चों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके.

साइंस परीक्षा में जिला टॉपर अभिनव सम्मानित

पालकोट. पंपापुर इंटर महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के छात्र अभिनव कुमार को महाविद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया. अभिनव कुमार जिले में इंटर साइंस की परीक्षा 2025 में जिला टॉपर बना है. मौके पर प्राचार्य मनोज कुमार जायसवाल, प्रोफेसर प्रभात साहू, विजय मिश्रा, प्रियंका साहू, विनिता नाग, उर्वशी कुमारी, जितेश मिंज, ज्ञानमणी बड़ा, प्रीति गुप्ता, रोशनी मिंज, प्रज्ञा कुमारी, मेनका कुमारी, प्रसाद गोप, बाबूलाल साहू, चंदन साहू, प्रियंका कुमारी, मनोज लकड़ा, रामवरण गोप आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version