नदी में डूबने से असुर जनजाति वृद्ध की मौत

गुरदरी थाना क्षेत्र के रामझरिया पाठ निवासी झागर असुर (51) की मौत शनिवार की शाम धरधरी नदी में डूबने से हो गयी

By VIKASH NATH | July 20, 2025 5:20 PM
an image

बिशुनपुर. गुरदरी थाना क्षेत्र के रामझरिया पाठ निवासी झागर असुर (51) की मौत शनिवार की शाम धरधरी नदी में डूबने से हो गयी. सूचना मिलने पर गुरदरी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा करने के बाद रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. मृतक की पत्नी बुधनी देवी ने पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह मेरे पति गांव से थोड़ी दूर अपने खेत पर हल चलाने गये थे. दोपहर में खाना लेकर मैं गयी. जिसके बाद लगभग 2.00 से 2.30 बजे के आसपास मेरे पति ने मुझसे कहा कि तुम घर जाओ मैं नदी जाकर बैल को धो लूंगा और खुद भी नहा कर घर आऊंगा. जिसके बाद वे बैल लेकर धरधरी नदी की ओर गये और मैं घर चली आयी. शाम तक जब वह घर नहीं आये, तो मैं नदी की ओर देखने गयी तो बैल खुले में चर रहे थे और मेरे पति का कुछ कपड़ा नदी के पास पड़ा हुआ था. उनका कुछ भी पता नहीं चल रहा था. जिसकी सूचना मैं गांव के लोगों को दी. जिसके बाद गांव वाले पहुंचे और नदी में खोजबीन शुरू की. जहां देर शाम नदी के गहरे पानी में मेरे पति का शव मिला.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version