By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2025 11:08 PM
गुमला. जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के अध्यक्ष सह पीडीजे ध्रुव चंद्र मिश्र के निर्देश पर डालसा ने शनिवार को घाघरा, भरनो व डुमरी आदि अलग-अलग स्थानों में पीएलवी मंगलेश्वर उरांव, लक्ष्मण राम ने विश्व तंबाकू दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया. साथ ही ग्रामीणों को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बताते हुए कहा कि तंबाकू एक प्रकार का मादक पदार्थ है. तंबाकू के सेवन से लीवर में बीमारी कैंसर आदि हो सकता है. तंबाकू सेवन शरीर के लिए घातक हो सकता है. यह दिवस का मनाने का उद्देश्य यह है कि तंबाकू का नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक कर तंबाकू छोड़ने का प्रेरित करना है. साथ ही डालसा द्वारा दी जाने वाली नि:शुल्क सेवा के बारे में जानकारी दी गयी.
तंबाकू निषेध दिवस पर ली शपथ
पूनम बनी आंगनबाड़ी सेविका
डुमरी. प्रखंड के जैरागी गांव में आंगनबाड़ी सेविका का शनिवार को चुनाव हुआ. चुनाव बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. सेविका रूप में पूनम कुमारी को चयन किया गया. बीडीओ ने बताया कि जैरागी गांव की आंगनबाड़ी सेविका पिछले माह में रिटायर हुई थी. इसके बाद सेविका का पद खाली था. इसको लेकर शनिवार को चुनाव संपन्न किया गया. सेविका पद उम्मीदवार के लिए पोषक क्षेत्र से आठ महिलाओं ने नामांकन पत्र भरा, जिसमें इंटर प्राप्त अंक प्रतिशत के अनुसार पूनम कुमारी का सर्वाधिक प्रतिशत अंक था. इसके आधार पर उसका सेविका पद के लिए चयन किया गया. मौके पर सुपरवाइजर पुष्पा सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है