
चैनपुर. चैनपुर प्रखंड के मालम नवाटोली गांव में शुक्रवार को दो बकरी चोर सेंदरा होने से बच गये. बकरी चोरी कर भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने खदेड़ा. लेकिन बकरी चोर बाइक से भागने में सफल रहे. अगर ग्रामीणों के हाथ बकरी चोर आ जाते, तो दोनों चोरों का सेंदरा हो जाता. क्योंकि, ग्रामीण काफी आक्रोशित थे. गांव वालों ने कहा कि अगर चोर पकड़े जाते, तो आज उनकी खैर नहीं थी. क्योंकि इस क्षेत्र के लोग कई महीनों से बकरी व अन्य पशुओं की चोरी से परेशान हैं. बता दें कि चैनपुर थाना क्षेत्र के मालम नवाटोली में एक बाइक पर सवार दो बकरी चोरों ने दिनदहाड़े सुशीला लकड़ा के घर के पास सड़क पर बैठी बकरियों के झुंड को पेड़ की पत्ती का लालच दिखा खस्सी को अपनी बाइक में बैठाकर भागने लगे. इस बीच पड़ोस के लोगों ने खिड़की से इस नजारा को देख अपने घर से बाहर सड़क पर आ गये और पीछे से दौड़ाने व शोर गुल करने लगे. इसी बीच खस्सी चोरों ने खस्सी को बाइक से फेंक कर भाग निकले. बताते चलें कि मालम नवाटोली गांव की सड़क का हाल काफी खराब है. जो बकरी चोरों द्वारा बकरी चोरी के दुस्साहस को रोकने में सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है