Home झारखण्ड पलामू गेटों में खराबी आने से रोका गया पानी, किसान परेशान

गेटों में खराबी आने से रोका गया पानी, किसान परेशान

0
गेटों में खराबी आने से रोका गया पानी, किसान परेशान

मोहम्मदगंज. मुख्य कोयल नहर में पानी छोड़े जाने के करीब 24 घंटे के बाद ही तकनीकी खराबी आ गयी. जिसके बाद फिर से पानी को रोक दिया गया है. नहर का मुख्य तीन गेटों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. गुरुवार को दोपहर 12 बजे से नहर में पानी का बहाव 271 क्यूसेक रखा गया था,जो हुसैनाबाद अनुमंडल के तीनों प्रखंड के किसानों के खेतों के लिए पर्याप्त था. जिससे किसानों ने खेतो में धान का बिचड़ा डालना शुरू किया था. लेकिन अचानक पानी रोके जाने से किसान परेशान हो गये हैं. विभागीय कर्मियों के अनुसार बिहार के सीमा क्षेत्र नवीनगर के नहर में लगा दो सीआर गेट 1073 व 1124 में तकनीकी खराबी के कारण शुक्रवार को नहर में पानी बंद कर दिया गया. मरम्मत में करीब 10 दिन लगेंगे, तभी फिर से इसे चालू किया जा सकेगा .उत्तर कोयल परियोजना औरंगाबाद के मुख्य अभियंता अर्जुन प्रसाद सिंह के आदेश पर नहर में पानी बंद किया गया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version