बिशुनपुर(गुमला). बैंक ऑफ इंडिया की बिशुनपुर शाखा के कैशियर राज कुमार सिंह द्वारा अपने ही घर में खाना बनाने वाली 12वीं कक्षा की नाबालिग आदिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता के बयान पर बीते गुरुवार की शाम बिशुनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ इंडिया के कैशियर राजकुमार सिंह अपने घर में एक 12वीं कक्षा की आदिवासी नाबालिग छात्रा से खाना बनवाने का काम कराते थे. इस दौरान बीते 18 अप्रैल को छात्रा खाना बना रही थी, तभी अचानक कैशियर छात्रा को पकड़ कर जोर जबरदस्ती करते हुए अपने बेड तक ले गया, जहां पर छात्रा के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और उसे इस बात की जानकारी किसी को नहीं देने का धमकी दी. इसके बाद सुबह कैशियर अपने घर चला गया. घटना के बाद छात्रा डरी-सहमी अपने घर जाकर उसने अपनी मां को घटना के बारे में पूरी जानकारी दी. तब परिजन लाज-लिहाज के डर से चुपचाप थे. तभी घर के अन्य सदस्यों को भी इसकी जानकारी हुई, तो सभी लोगों ने मिलकर कैशियर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया. इधर बिशुनपुर थाना में पीड़िता ने कैशियर राज कुमार सिंह पर दुष्कर्म करने की प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने छात्रा की मेडिकल जांच व 164 का बयान दर्ज कराया. अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पुलिस जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें