गुमला. गुमला शहर से सटी असनी पंचायत के बरिसा पहाड़ को अवैध तरीके से तोड़ा रहा है. साथ ही अवैध क्रशर भी चल रहे हैं, जिससे आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. क्रशर चलने के कारण उड़ते धूलकण ने लोगों का जीना मुहाल हो गया है. यहां तक कि सुबह से शाम तक कई गाड़ियां भी यहां गलत तरीके से चल रही हैं, जिससे पक्की सड़क टूट कर खत्म हो गयी और अब सड़क पर धूल ही धूल नजर आती है. इस संबंध में ग्रामीणों ने गुमला उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर बरिसा मौजा के बरिसा पहाड़ के समीप सभी क्रशरों की जांच कर बंद कराने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि असनी पंचायत के बरिसा मौजा में बरिसा पहाड़ के पास जितने भी क्रशर लगे हैं. सभी क्रशर कालीकरण पक्की सड़क के किनारे अवस्थित हैं. इससे सभी ग्रामीण जनता काफी परेशान है. क्रशर की आवाज, धूल, डस्ट से पूरा एरिया तबाह हैं. क्रशर के आमने-सामने और उस एरिया में बहुत सारे मकान हैं और घनी आबादी वाला क्षेत्र है. नजदीक में आनंदपुर बस्ती व महिला कॉलेज है और पठन-पाठन में भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह मुख्य मार्ग से जाता है. बरिसा, नकटी टोली, नदी टोली, तिगरा, जुग्गा टोली, कठिया टोली व फोरी पंचायत के सभी ग्रामीणों का आवागमन इस सड़क मार्ग से आना-जाना होता है. वहीं पहाड़ तोड़ने में अवैध तरीके से बम विस्फोट से ग्रामीणों के घर में दरारें पड़ रही हैं. ग्रामीणों ने डीसी से आग्रह किया है कि छात्र हित व ग्रामीण जनता की परेशानियों को देखते हुए एक जांच कमेटी का गठन किया जाये और जांच कर सभी क्रशरों को बंद करने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाये. ज्ञापन सौंपने वालों में बंधना लकड़ा, दिनेश उरांव, अजय उरांव, सावना उरांव, सुकरू उरांव आदि शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें