आधे घंटे तक रणक्षेत्र बना रहा सब्जी मार्केट, पुलिस ने संभाला मोर्चा

ट्रैफिक पुलिस व जवानों ने भीड़ में घुस नप कर्मी को दुकानदारों के चंगुल से बाहर निकाला

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2025 11:00 PM
an image

ट्रैफिक पुलिस व जवानों ने भीड़ में घुस नप कर्मी को दुकानदारों के चंगुल से बाहर निकालागुमला. स्थान : शहर के जशपुर रोड सब्जी मार्केट, समय : दिन के 12 बजे. झमाझम बारिश हो रही थी. नगर परिषद एनएच सड़क के किनारे लगायी गयी सब्जी दुकानों को हटाने के लिए बुलडोजर चला रही थी. नगर परिषद के एक दर्जन कर्मी थे. विधि-व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी भी साथ में थे, तभी अचानक सब्जी दुकानदार व नगर परिषद के कर्मी आपस में भिड़ गये. अचानक माहौल बिगड़ा और आधा घंटे तक सब्जी मार्केट रणक्षेत्र बना रहा. सब्जी विक्रेता कलावती देवी व उसकी गोद में एक मासूम बच्ची थी. अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर परिषद के कर्मी के हाथों से महिला व उसकी बच्ची को बांस व लोहे के पाइप से चोट लग गयी. बांस व पाइप के धक्के से महिला अपने बच्चे के साथ कीचड़ में गिर गयी, जिससे उसकी साड़ी फट गयी. यह देख कर सब्जी दुकानदार आक्रोशित हो उठे. सब्जी बेचने वाली महिलाएं व पुरुष तुरंत एकजुट हुए और नगर परिषद के कर्मी अविनाश पर हमला कर दिया, उसे घेर कर दुकानदारों ने पीटा. कुछ नप कर्मी उसे बचाने जरूर बढ़े. लेकिन दुकानदारों के उग्र रूप को देखते हुए वे भीड़ के बीच में घुसने से डर गये. अंत में वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस व गुमला थाना के जवानों ने भीड़ के बीच घुस कर नप कर्मी को दुकानदारों के चंगुल से बाहर निकाला और उसे सुरक्षित नगर परिषद की सरकारी गाड़ी में छिपा दी. सब्जी दुकानदार बार-बार नप कर्मियों को पीटने के लिए खोजने लगे और नप की गाड़ियों की ओर बढ़ने का प्रयास किया. परंतु मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदारों को दोबारा नप कर्मियों पर हमला करने से रोका. इधर सब्जी दुकानदारों का उग्र बढ़ता जा रहा था, जिसे नगर परिषद कर्मी डर गये. वे लोग बुलडोजर लेकर वहां से भाग गये.

दो किमी तक जाम रही सड़क

सब्जी दुकानदारों के सड़क पर उतरने के बाद दो किमी तक जाम लग गयी. सिसई रोड, मेन रोड, पालकोट रोड, लोहरदगा रोड, जशपुर रोड हर जगह वाहनों की कतार लग गयी. लोगों को आने-जाने में परेशानी होने लगी. कुछ बाइक सवार जाम स्थल से पार करने का प्रयास करने लगे. इस दौरान जामकर्ताओं व बाइक सवार लोगों के बीच भी कहासुनी हुई. मामला बढ़ते देख आम पब्लिक के बीच बढ़ते विवाद को सलटाया गया. जब तक जाम रहा, बारिश होती रही. दिन के डेढ़ बजे एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव व इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली पहुंच लोगों से वार्ता की, फिर जाम हटाया गया.

सब्जी दुकानदारों के समर्थन में जाम स्थल पर पहुंचे नेता

सब्जी दुकानदारों के समर्थन में कांग्रेस के प्रदेश सचिव रमेश कुमार चीनी व समाजसेवी देवकी देवी पहुंची. रमेश कुमार ने कहा है कि अचानक से प्रशासन ने जिस प्रकार कार्रवाई की है. यह गलत है. आपने सूचना दी. समय देकर अतिक्रमण हटाना चाहिए. सबसे बड़ी बात की बारिश में सब्जी दुकानों को हटाना गलत है. यहां बड़ी लापरवाही हुई कि अतिक्रमण हटाने के दौरान महिला के साथ मारपीट नहीं करनी थी.

सब्जियां बर्बाद होने से परेशान दिखे दुकानदार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version