ट्रैफिक पुलिस व जवानों ने भीड़ में घुस नप कर्मी को दुकानदारों के चंगुल से बाहर निकालागुमला. स्थान : शहर के जशपुर रोड सब्जी मार्केट, समय : दिन के 12 बजे. झमाझम बारिश हो रही थी. नगर परिषद एनएच सड़क के किनारे लगायी गयी सब्जी दुकानों को हटाने के लिए बुलडोजर चला रही थी. नगर परिषद के एक दर्जन कर्मी थे. विधि-व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी भी साथ में थे, तभी अचानक सब्जी दुकानदार व नगर परिषद के कर्मी आपस में भिड़ गये. अचानक माहौल बिगड़ा और आधा घंटे तक सब्जी मार्केट रणक्षेत्र बना रहा. सब्जी विक्रेता कलावती देवी व उसकी गोद में एक मासूम बच्ची थी. अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर परिषद के कर्मी के हाथों से महिला व उसकी बच्ची को बांस व लोहे के पाइप से चोट लग गयी. बांस व पाइप के धक्के से महिला अपने बच्चे के साथ कीचड़ में गिर गयी, जिससे उसकी साड़ी फट गयी. यह देख कर सब्जी दुकानदार आक्रोशित हो उठे. सब्जी बेचने वाली महिलाएं व पुरुष तुरंत एकजुट हुए और नगर परिषद के कर्मी अविनाश पर हमला कर दिया, उसे घेर कर दुकानदारों ने पीटा. कुछ नप कर्मी उसे बचाने जरूर बढ़े. लेकिन दुकानदारों के उग्र रूप को देखते हुए वे भीड़ के बीच में घुसने से डर गये. अंत में वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस व गुमला थाना के जवानों ने भीड़ के बीच घुस कर नप कर्मी को दुकानदारों के चंगुल से बाहर निकाला और उसे सुरक्षित नगर परिषद की सरकारी गाड़ी में छिपा दी. सब्जी दुकानदार बार-बार नप कर्मियों को पीटने के लिए खोजने लगे और नप की गाड़ियों की ओर बढ़ने का प्रयास किया. परंतु मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदारों को दोबारा नप कर्मियों पर हमला करने से रोका. इधर सब्जी दुकानदारों का उग्र बढ़ता जा रहा था, जिसे नगर परिषद कर्मी डर गये. वे लोग बुलडोजर लेकर वहां से भाग गये.
संबंधित खबर
और खबरें